ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News उत्तर प्रदेश वाराणसीजेसीबी से कटा सिग्नल केबल, ट्रेनें प्रभावित

जेसीबी से कटा सिग्नल केबल, ट्रेनें प्रभावित

फुलवरिया स्थित गेट नंबर 5सी पर गुरुवार को चल रहे आरओबी निर्माण के दौरान जेसीबी से सिग्नल केबिल कट गया। इससे शिवपुर और कैंट स्टेशन के बीच ट्रेनों का...

जेसीबी से कटा सिग्नल केबल, ट्रेनें प्रभावित
हिन्दुस्तान टीम,वाराणसीThu, 29 Dec 2022 11:30 PM
ऐप पर पढ़ें

वाराणसी, संवाददाता।

फुलवरिया स्थित गेट नंबर 5सी पर गुरुवार को चल रहे आरओबी निर्माण के दौरान जेसीबी से सिग्नल केबिल कट गया। इससे शिवपुर और कैंट स्टेशन के बीच ट्रेनों का परिचालन घंटों प्रभावित रहा। मेमो पर परिचालन व्यवस्था सुचारु की गई।

इससे ताप्ती गंगा, फरक्का, बेगमपुरा, सद्भावना व महामना एक्सप्रेस समेत दो मालगाड़ियां आउटर समेत विभिन्न स्टेशनों पर खड़ी रहीं। फुलवरिया फ्लाईओवर के निर्माण के दौरान दोपहर 12.45 बजे गेट नंबर पांच-सी के समीप जेसीबी चालक की लापरवाही से सिग्नल केबिल कट गया। मौके पर पहुंची आरपीएफ ने रिपोर्ट बनाकर उच्चाधिकारियों को भेज दिया। इधर, मेमो देकर परिचालन बहाल किया गया। अपराह्न 1.30 बजे तक विभागीय कर्मचारियों ने फाल्ट दूर किया।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।