ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News उत्तर प्रदेश वाराणसीकुरसातो में तंगी से त्रस्त कुम्हार ट्रेन से कट मरा

कुरसातो में तंगी से त्रस्त कुम्हार ट्रेन से कट मरा

तंगी से त्रस्त कुम्हार ने शुक्रवार सुबह चौखंडी रेलवे स्टेशन के निकट कुरसातो गांव के पास ट्रेन के सामने कूदकर जान दे दी। जंसा गांव निवासी 52 वर्षीय...

कुरसातो में तंगी से त्रस्त कुम्हार ट्रेन से कट मरा
हिन्दुस्तान टीम,वाराणसीFri, 24 May 2024 09:00 PM
ऐप पर पढ़ें

रामेश्वर (वाराणसी), संवाद।
तंगी से त्रस्त कुम्हार ने शुक्रवार सुबह चौखंडी रेलवे स्टेशन के निकट कुरसातो गांव के पास ट्रेन के सामने कूदकर जान दे दी। जंसा गांव निवासी 52 वर्षीय मनोज प्रजापति मिट्टी के बर्तन बनाकर गृहस्थी चलाता था।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि वह सुबह चौखंड़ी रेलवे फाटक के समीप चाय-पान की दुकान पर पहुंचा। चाय पीने के बाद कुछ देर बैठा रहा। इसके बाद रेलवे ट्रैक की तरफ चला गया। इधर-उधर टलहता रहा। जैसे ही ट्रेन आती दिखी, दौड़कर सामने कूद गया। जंसा पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया। वह दो भाइयों में बड़ा था। पत्नी निर्मला रो-रोकर बेहाल है। उसे छह पुत्रियां हैं, जिनमें तीन की शादी हो चुकी है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।