ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News उत्तर प्रदेश सोनभद्रत्रिवेणी एक्सप्रेस के ठहराव की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

त्रिवेणी एक्सप्रेस के ठहराव की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

म्योरपुर,हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के ग्राम पंचायत रणहोर स्थित मिर्चाधुरी रेलवे स्टेशन...

त्रिवेणी एक्सप्रेस के ठहराव की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
हिन्दुस्तान टीम,सोनभद्रMon, 09 Oct 2023 05:10 PM
ऐप पर पढ़ें

म्योरपुर,हिन्दुस्तान संवाद।
क्षेत्र के ग्राम पंचायत रणहोर स्थित मिर्चाधुरी रेलवे स्टेशन पर त्रिवेणी एक्सप्रेस के ठहराव की मांग को लेकर ग्रामीणों ने सोमवार को सतीश रजक के नेतृत्व में स्टेशन पर प्रदर्शन किए। ग्रामीणों ने त्रिवेणी के साथ कटनी चोपन सवारी ट्रेन का संचालन भी शुरू कराया जाने की माग की। इसका संचालन कोरोना काल से बंद है। राज कुमार, सुशील, लाल बहादुर, का कहना है कि मिर्चाधुरी से अनपरा 25 किमी दूर है। ओबरा की दूरी भी 35 किमी है। एक भी बस नही चलती है। ग्रामीणों के लिए ट्रेन ही एक मात्र सहारा है। वह भी कोरोना कल से बंद कर दी गई है। इससे हम लोग इलाज और खाद्य सामग्री लाने के लिए ओबरा नही जा पा रहे है ।धुरवाह,गुलालीडीह, बीरन बहरा, कुलडोमारी,के दर्जन भर गावो के लिए ट्रेन की एक उम्मीद है। लेकिन त्रिवेणी एक्सप्रेस यहां रुकती नहीं।लोकल ट्रेन बंद है। ग्रामीणों ने बताया की मामले को लेकर जन सुनवाई पोर्टल के माध्यम से रेलवे से मांग के साथ विधायक ,सांसद,और अन्य अधिकारियों को पत्र लिखा गया है लेकिन अभी तक समस्या का समाधान नहीं हुआ। ग्राम प्रधान बसंती देवी के पत्र को संज्ञान में लेकर धनबाद डिविजन ने पत्र को आगे भेज देने का आश्वासन भर दिया है।ग्रामीणों ने जिलाधिकारी और रेलवे प्रशासन से मिर्चाधुरी रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए इस ट्रेन का ठहराव किए जाने की मांग की है। कहा है की मांग पूरी नहीं हुई तो वे आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। प्रदर्शन करने वालों में सतीश ,सुशील, राम केवल, श्याम लाल, स्वरूप कुमार, रामबृक्ष, राधे श्याम, राम बहल,सुनील आदि शामिल रहे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।