ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News उत्तर प्रदेश सोनभद्रदो ट्रेनों का नाम अब ऊर्जाधानी एक्सप्रेस

दो ट्रेनों का नाम अब ऊर्जाधानी एक्सप्रेस

अनपरा,संवाददाता। ऊर्जांचल के सिंगरौली-सोनभद्र में लगे लगभग 20 हजार मेगावाट क्षमता के बिजलीघरों...

दो ट्रेनों का नाम अब  ऊर्जाधानी एक्सप्रेस
हिन्दुस्तान टीम,सोनभद्रTue, 26 Sep 2023 05:31 PM
ऐप पर पढ़ें

अनपरा,संवाददाता।
ऊर्जांचल के सिंगरौली-सोनभद्र में लगे लगभग 20 हजार मेगावाट क्षमता के बिजलीघरों और 135 मिलियन टन सालाना कोयला उत्पादन कर रही एनसीएल की दस खदानों के वजूद को अन्तत: रेलवे से नयी पहचान मिली है। रेल प्रशासन द्वारा पश्चिम - मध्य रेल प्रारम्भ/टर्मिनेट होने वाली दो प्रमुख ट्रेनों का नाम अब ऊर्जाधानी एक्सप्रेस कर दिया है। मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी पश्चिम मध्य रेल ने बताया कि गाड़ी संख्या 22165/22166 भोपाल-सिंगरौली-भोपाल द्वि -साप्ताहिक सुपरफास्ट

एक्सप्रेस एवं गाड़ी संख्या 22167/22168 सिंगरौली-हज़रत निजामुद्दीन-सिंगरौली साप्ताहिक सुपर फास्ट एक्सपे्रस ट्रेनों को अब ऊर्जाधानी एक्सप्रेस नाम देने का निर्णय लिया गया है। आदेशों के तहत अब तत्काल प्रभाव से दोनों ही प्रमुख ट्रेनों को अब ऊर्जाधानी एक्सप्रेस नाम से ही जाना जायेगा। यात्री रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा एनटीइ्रएस /139 से भी गाड़ी सम्बन्धित जानकारी इसी नाम से कर सकेंगे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।