ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News उत्तर प्रदेश प्रयागराजट्रेनों में जबरदस्त भीड़, नो रूम

ट्रेनों में जबरदस्त भीड़, नो रूम

होली पर ट्रेनों में जबरदस्त भीड़ उमड़ रही है। अहम ट्रेनों में नो रूम के हालात...

ट्रेनों में जबरदस्त भीड़, नो रूम
हिन्दुस्तान टीम,प्रयागराजMon, 06 Mar 2023 10:40 AM
ऐप पर पढ़ें

प्रयागराज। होली पर ट्रेनों में जबरदस्त भीड़ उमड़ रही है। अहम ट्रेनों में नो रूम के हालात हैं। मुंबई रूट पर गोदान एक्सप्रेस, कोलकाता मेल, एलटीटी गोरखपुर सुपरफास्ट, एलटीटी जय नगर एक्सप्रेस, एलटीटी पटना एक्सप्रेस, एलटीटी गोरखपुर एक्सप्रेस, गोरखपुर हमसफर एक्सप्रेस में नो रूम है। दिल्ली रूट पर महाबोधि एक्स्रपेस्, पूर्वा, रीवा, स्वतंत्रता सेनानी, पुरुषोत्तम, ब्रह्मपुत्र, मगध, नेताजी एक्सप्रेस में नो रूम है। इसी प्रकार झारखंड एक्सप्रेस में 373, नंदन कानन में 331, नार्थ ईस्ट में 258, सीमांचल में 303, प्रयागराज एक्सप्रेस में 260, महानगरी में 323, ऊंचाहार 260, महानंदा 322 से ऊपर प्रतीक्षा सूची पहुंच गई है। दिल्ली-हावड़ा और मुंबई मार्ग पर प्रयागराज से होकर गुजरने वाली ट्रेनों में खड़े होकर सफर करने की भी गुंजाइश नहीं बची है। बिहार रूट की ट्रेनें पूरी तरह फुल हैं। झारखंड, मध्य प्रदेश, कोलकाता, गोरखपुर, अयोध्या की ओर जाने वाली ट्रेनों में भी जगह नहीं है। महाबोधि, पुरुषोत्तम, गोदान समेत 15 प्रमुख ट्रेनों में नो रूम है। सभी रूट की ट्रेनों में प्रतीक्षा सूची तीन सौ से चार सौ तक पहुंच रही है। कुछ में इससे भी ज्यादा। रेलवे ने कई रूट पर स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू किया, लेकिन इससे यात्रियों की परेशानी दूर नहीं हो रही है। उत्तर मध्य रेलवे के सीपीआरओ हिमांशु शेखर उपाध्याय के मुताबिक, कई स्पेशल ट्रेनें चलाई गई हैं। कई ट्रेनों के फेरे भी बढ़े हैं। त्योहार पर थोड़ी मुश्किल होती ही है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।