ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News उत्तर प्रदेश प्रयागराजरेलवे के ब्लॉक से फंसा है 59 ट्रेनों का ठहराव

रेलवे के ब्लॉक से फंसा है 59 ट्रेनों का ठहराव

प्रयागराज जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर चार पर चल रहा काम अतिरिक्त समय देने के बाद भी पूरा नहीं हो...

रेलवे के ब्लॉक से फंसा है 59 ट्रेनों का ठहराव
हिन्दुस्तान टीम,प्रयागराजMon, 12 Jun 2023 11:10 AM
ऐप पर पढ़ें

प्रयागराज। प्रयागराज जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर चार पर चल रहा काम अतिरिक्त समय देने के बाद भी पूरा नहीं हो सका। पहले काम पूरा होने की मियाद 28 मई थी, फिर इसे बढ़ाकर दस जून की गई। हालांकि दस जून बीतने के बाद भी प्लेटफॉर्म चार ट्रेनों के ठहराव के लिए तैयार नहीं है। ऐसे में ब्लॉक की वजह से 59 ट्रेनों का ठहराव दूसरे प्लेटफॉर्म पर हो रहा है। इससे शेड्यूल बिगड़ा है। हालांकि रेलवे अफसरों का कहना है कि काम पूरा हो गया है। बस फिनिशिंग चल रही है। प्रयागराज मंडल के डीआरएम हिमांशु बडोनी ने जल्द काम पूरा करने को आगाह करते हुए मॉनीटरिंग को एक टीम लगा दी है। प्रयागराज जंक्शन के पुनर्विकास की शुरुआत हो चुकी है। पुराने निर्माण जहां गिराए जा रहे हैं वहीं जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर चार के रेलवे ट्रैक पर वॉशेबुल एप्रन का निर्माण हो रहा है। रेलवे ने इसके लिए 45 दिन का ब्लॉक लिया था। रेलवे का ट्रैफिक ब्लॉक 15 अप्रैल से शुरू हुआ था। 45 दिन के ब्लॉक के हिसाब से 28 मई तक काम पूरा हो जाना था। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि काम अंतिम दौर में है। असल में जंक्शन का प्लेटफॉर्म नंबर चार काफी अहम है। इस पर काम चलने की वजह से प्रतिदिन 59 ट्रेनें तो डिस्टर्ब हुई हीं अन्य अहम ट्रेनों का ठहराव भी रुक गया। इसकी वजह से दूसरे प्लेटफॉर्म बिजी हुए तो लेटलतीफी भी बढ़ी।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।