ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News उत्तर प्रदेश प्रयागराजकई ट्रेनें निरस्त, कई बदले हुए रूट से चलेंगी

कई ट्रेनें निरस्त, कई बदले हुए रूट से चलेंगी

सोनभद्र रूट पर बल्ली रेलवे स्टेशन पर नॉन इंटरलाकिंग कार्य के कारण कई ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया है। कई ट्रेनें बदले हुए मार्ग से चलेंगी तो कई...

कई ट्रेनें निरस्त, कई बदले हुए रूट से चलेंगी
हिन्दुस्तान टीम,प्रयागराजWed, 09 Nov 2022 10:01 PM
ऐप पर पढ़ें

सोनभद्र रूट पर बल्ली रेलवे स्टेशन पर नॉन इंटरलाकिंग कार्य के कारण कई ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया है। कई ट्रेनें बदले हुए मार्ग से चलेंगी तो कई ट्रेनों को आंशिक रूप से निरस्त किया गया है। ट्रेन नंबर 13309-13310 चोपन -प्रयागराज एक्सप्रेस 10 से 15 नवंबर तक रद रहेगी। वापसी में भी इसका संचालन नहीं होगा।

उत्तर मध्य रेलवे के सीपीआरओ हिमांशु शेखर उपाध्याय के मुताबिक, आंशिक रूप से निरस्तीकरण होने वाली ट्रेनों में 15074/ 15073 टनकपुर-सिंगरौली 11 नवंबर को चोपन से चलेगी। वापसी में 12 नवंबर को भी इसका संचालन चोपन से होगा। इसके अलावा 15076/15075 टनकपुर-शक्तिनगर एक्सप्रेस 10, 12 व 13 नवंबर को चोपन से चलेगी। वापसी में 11, 13 व 14 को इसका संचालन चोपन से होगा। ट्रेन नंबर 12874 आनंद विहार-हटिया एक्सप्रेस 11 नवंबर को चुनार-चोपन-गढ़वा रोड के स्थान पर चुनार-पं. दीन दयाल उपाध्याय जं.-डेहरी आन सोन- गढ़वा रोड के रास्ते चलेगी।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।