ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News उत्तर प्रदेश प्रयागराजकई राजधानी समेत सुपरफास्ट ट्रेनें भी घंटों रहीं लेट

कई राजधानी समेत सुपरफास्ट ट्रेनें भी घंटों रहीं लेट

कोहरे का कहर ट्रेनों के संचालन पर बड़ा असर डालने लगा है। शनिवार को भी ट्रेनों की लेटलतीफी यात्रियों की परेशानी का सबब बन...

कई राजधानी समेत सुपरफास्ट ट्रेनें भी घंटों रहीं लेट
हिन्दुस्तान टीम,प्रयागराजSat, 30 Dec 2023 09:30 PM
ऐप पर पढ़ें

कोहरे का कहर ट्रेनों के संचालन पर बड़ा असर डालने लगा है। शनिवार को भी ट्रेनों की लेटलतीफी यात्रियों की परेशानी का सबब बन गई। दिल्ली-हावड़ा रूट पर तो ज्यादातर ट्रेनें सात से तेरह घंटे लेट हो जा रही हैं। प्रयागराज जंक्शन समेत अन्य रेलवे स्टेशनों पर शनिवार की सुबह से रात तक गहमागहमी रही। कई ट्रेनें सुबह के बजाय दोपहर तो शाम वाली ट्रेनें रात में आईं।
प्रयागराज की वीआईपी ट्रेन प्रयागराज एक्सप्रेस, वंदे भारत, राजधानी एक्सप्रेस ट्रेनें भी कई घंटे की देरी से चल रही हैं। दिल्ली रूट पर कई ट्रेन तीन से नौ घंटे विलंबित रहीं। हमसफर एक्सप्रेस चार घंटे, प्रयागराज एक्सप्रेस साढ़े तीन घंटे देरी से प्रयागराज जंक्शन पहुंची। डिब्रूगढ़ राजधानी 5:15 घंटे, राजेंद्र नगर तेजस एक्सप्रेस दो घंटे, भुवनेश्वर राजधानी नौ घंटे लेट रही। अधिकांश ट्रेनों को रीशेड्यूल किया गया है। इसके बाद भी ट्रेन रास्ते में फंसी रहीं। वंदे भारत एक्सप्रेस शनिवार को सवा घंटे की देरी से प्रयागराज पहुंची।  इसके अलावा महानंदा, पुरुषोत्तम एक्सप्रेस आदि लेट रहीं।

देहरादून-सूबेदारगंज 4.20 घंटे, रीवा एक्सप्रेस 5.00 घंटे, नई दिल्ली-बनारस सुपरफास्ट 4.00 घंटे, स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस 6.40 घंटे, ब्रह्मपुत्र मेल 5.00 घंटे, नई दिल्ली- राजेंद्र नगर राजधानी 10.30 घंटे, नई दिल्ली-भुवनेश्वर राजधानी 8.30 घंटे, जम्मूतवी-संबलपुर मुरी एक्सप्रेस 4.45 घंटे, भुवनेश्वर-नई दिल्ली राजधानी 7.30 घंटे लेट रही।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।