ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News उत्तर प्रदेश प्रयागराजकॉनकोर्स की पायलिंग पूरी, जल्द खुल जाएंगे दो प्लेटफॉर्म

कॉनकोर्स की पायलिंग पूरी, जल्द खुल जाएंगे दो प्लेटफॉर्म

960 करोड़ रुपये खर्च कर प्रयागराज जंक्शन को पुनर्विकसित किया जा रहा है। विरासत और विकास की थीम पर बन रहे प्रयागराज जंक्शन की सबसे अहम कड़ी कॉनकोर्स...

कॉनकोर्स की पायलिंग पूरी, जल्द खुल जाएंगे दो प्लेटफॉर्म
हिन्दुस्तान टीम,प्रयागराजMon, 18 Dec 2023 08:30 PM
ऐप पर पढ़ें

960 करोड़ रुपये खर्च कर प्रयागराज जंक्शन को पुनर्विकसित किया जा रहा है। विरासत और विकास की थीम पर बन रहे प्रयागराज जंक्शन की सबसे अहम कड़ी कॉनकोर्स की पायलिंग का काम पूरा हो गया। अब ऊपर निर्माण जल्द शुरू होगा। डीआरएम हिमांशु बडोनी का कहना है कि पायलिंग का काम तय समय पर पूरा हो गया। ऐसे में सिविल लाइंस साइड के निर्माण की जो तारीख तय हुई है काम उस समय तक पूरा हो जाएगा। सिविल लाइंस साइड में 72 मीटर चौड़े कॉनकोर्स बनाने के लिए पायलिंग का काम चलने से ही प्लेटफॉर्म नंबर नौ और 10 को बंद किया गया था। दोनों प्लेटफॉर्म बंद होने से 45 ट्रेनों को दूसरे प्लेटफॉर्मों पर शिफ्ट किया गया था। इससे दिक्कत बढ़ गई थी। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि दोनों प्लेटफॉर्म को जल्द खोल दिया जाएगा। 30 अक्तूबर 2024 तक ढांचागत मुख्य कार्य पूरा करने की तैयारी है। जबकि एक फरवरी 2025 से दिसंबर 2026 तक दूसरे चरण का कार्य होगा। यहां नौ मंजिल भवन बनना है। जंक्शन पर 14.81 करोड़ की लागत से 200 बिस्तर वाला आरपीएफ बैरक भी बनाया जा रहा है। जंक्शन की बिल्डिंग बीएमएस से लैस, दिव्यांग फ्रेंडली, ग्रीन बिल्डिंग होगी।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।