ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News उत्तर प्रदेश मुरादाबादबिलारी में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ने मनाया ईद मिलन समारोह

बिलारी में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ने मनाया ईद मिलन समारोह

क्षेत्र के गांव तेवर खास में अल्पसंख्यक मोर्चा व मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने संयुक्त रूप से ईद मिलन समारोह का आयोजन किया। इसमें भारी तादाद में भाजपा...

बिलारी में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ने मनाया ईद मिलन समारोह
हिन्दुस्तान टीम,मुरादाबादThu, 19 May 2022 08:10 PM
ऐप पर पढ़ें

बिलारी, संवाददाता।

क्षेत्र के गांव तेवर खास में अल्पसंख्यक मोर्चा व मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने संयुक्त रूप से ईद मिलन समारोह का आयोजन किया। इसमें भारी तादाद में भाजपा पदाधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान कहा कि ईद मिलन जैसे समारोह से आपसी प्रेम और सौहार्द बढ़ता है।

तेवर खास में अल्पसंख्यक मोर्चा के मंडल उपाध्यक्ष महमूद अंसारी के आवास पर ईद मिलन समारोह का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि के तौर पर भाजपा नेता चौधरी ऋषि पाल सिंह पहुंचे। वहीं विशिष्ट अतिथि के के गुप्ता रहे। वक्ताओं ने कहा कि ईद मिलन जैसे समारोह से आपके प्रेम व सौहार्द बढ़ता है। इस मौके पर अल्पसंख्यक मोर्चा के मंडल अध्यक्ष शकील अहमद हलवाई, शमशाद हुसैन ,मनोज ठाकुर, सुबोध गुप्ता, मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के जिला संयोजक एमआर हसन, मेहमूदपुर माफी मंडल के अध्यक्ष इलियास सैफी, बूथ अध्यक्ष राजाराम, नरेश चौधरी, अब्दुल खालिक आदि मौजूद रहे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।