ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News उत्तर प्रदेश मिर्जापुररेलवे ट्रैक पर बिहार के युवक का मिला शव

रेलवे ट्रैक पर बिहार के युवक का मिला शव

चुनार, हिंदुस्तान संवाद। चुनार कोतवाली क्षेत्र के बरेंव गांव के रेलवे ट्रैक पर...

रेलवे ट्रैक पर बिहार के युवक का मिला शव
हिन्दुस्तान टीम,मिर्जापुरSun, 30 Apr 2023 06:00 PM
ऐप पर पढ़ें

चुनार, हिंदुस्तान संवाद।

चुनार कोतवाली क्षेत्र के बरेंव गांव के रेलवे ट्रैक पर रविवार की दोपहर बारह बजे बिहार के युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। आरपीएफ ने शव देख चुनार पुलिस को सूचना दी। मृतक के जेब से मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान हुई।

चुनार कोतवाल त्रिवेणी लाल सेन ने बताया कि क्षेत्र के बरेंव गांव के पास हवेली ढाबा के पीछे रेलवे ट्रैक पर एक 26 वर्षीय युवक का शव मिला है। जिसकी सूचना रेलवे पुलिस ने दी थी। सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी भेज दिया है। मृतक के जेब से एक आधार कार्ड मिला है। कार्ड के आधार पर शव की पहचान नीतीश कुमार पुत्र रामअवतार निवासी पुरुषोत्तमपुर वार्ड नंबर तीन सारन इरामेला बिहार के रुप में हुई है। पुलिस ने उसके परिजनों को सूचना दे दी है। कोतवाल ने बताया कि वह किसी ट्रेन से कहीं जा रहा था। ट्रेन से गिरकर उसकी मौत हुई है। मृतक के परिजनों के आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।