ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News उत्तर प्रदेश मिर्जापुरअजमेर -सियालदह ट्रेन से गिरकर बंगाल निवासी युवक की मौत

अजमेर -सियालदह ट्रेन से गिरकर बंगाल निवासी युवक की मौत

नरायनपुर बाजार रेलवे स्टेशन के पूरब बाइपास मार्ग ओवरब्रिज के नीचे सोमवार की भोर में डाउन लाईन पर चलती ट्रेन से गिरने से लगभग 18 वर्षीय युवक की मौत हो...

अजमेर -सियालदह ट्रेन से गिरकर बंगाल निवासी युवक की मौत
हिन्दुस्तान टीम,मिर्जापुरMon, 02 Oct 2023 01:50 PM
ऐप पर पढ़ें

नरायनपुर। नरायनपुर बाजार रेलवे स्टेशन के पूरब बाइपास मार्ग ओवरब्रिज के नीचे सोमवार की भोर में डाउन लाईन पर चलती ट्रेन से गिरने से लगभग 18 वर्षीय युवक की मौत हो गयी।
घटनास्थल पर मौके पर ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ पुलिस ए कुमार ने बताया कि मरने वाले युवक के परिजनो को घटना की जानकारी हो गयी थी। पं.दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन पहुंचने पर उन्होंने अधिकारियों को परिजनों ने घटना की जानकारी दे दी थी।परिजनों द्वारा मृतक के भेजे गये आधार कार्ड के अनुसार धुलीहन मुर्शिदाबाद, पश्चिम बंगाल निवासी 17 वर्षीय सुजीत मंडल पुत्र दुर्जधन मंडल है।मृतक ट्रैन नम्बर 12988 अजमेर सियालदह एक्सप्रेस में जनरल टिकट से जयपुर राजस्थान से वर्धमान जा रहा था। सोमवार की भोर 3.35 बजे किसी कारण से ट्रेन से गिरने से उसकी मौत हो गयी। जीआरपी थाना चुनार को मेमो से घटना कि जानकारी मिलने पर मौके से शव को लेकर आवश्यक कार्यवाही के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।