ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊसचिवालय भूमिगत मेट्रो स्टेशन तैयार

सचिवालय भूमिगत मेट्रो स्टेशन तैयार

लखनऊ। प्रमुख संवाददाता

सचिवालय भूमिगत मेट्रो स्टेशन तैयार
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊSat, 17 Nov 2018 09:23 PM
ऐप पर पढ़ें

लखनऊ। प्रमुख संवाददाता

सचिवालय भूमिगत मेट्रो स्टेशन तैयार हो गया है। यहां पटरियां भी बिछायी जा चुकी हैं और विद्युतीकरण का काम भी पूरा हो गया है। शनिवार को लखनऊ मेट्रो के प्रबंध निदेशक कुमार केशव ने इस स्टेशन का निरीक्षण किया। उन्हें यहां का काम काफी एडवांस मिला।

सचिवालय भूमिगत मेट्रो स्टेशन का उन्होंने हर काम देखा। सीढियां व एस्कलेटर लग चुके हैं। कान्कोर्स और प्लेटफार्म के दीवारों पर एल्यूमीनियम व कम्पोजिट पैनल भी लग गया है। पूरे स्टेशन पर टाइल्स भी लग गयी है। कन्कोर्स पर लिफ्ट भी लगा दी गयी है। एमडी ने इसे खुद अपने सामने चलवाकर देखा। उन्होंने मेट्रो रेल को संचालित करने वाले कक्षों व उपकरणों को भी देखा। इस स्टेशन की रंगाई-पुताई का काम हो चुका है। स्टेशन पर फॉल सीलिंग लगाने के साथ ही केबल ट्रे भी लगा दिया गया है। एमडी ने सुरंग भी देखी। अप व डाउन दोनों लाइन की पटरियों के बिछाने का काम पहले ही पूरा हो गया था। अब विद्युतीकरण का भी काम हो गया है। इलेक्ट्रिकल रूम में लगी मशीनों के टेस्टिंग का काम किया जा रहा है।