ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊअवध असम एक्सप्रेस 26 घंटे से ज्यादा देरी से पहुंची

अवध असम एक्सप्रेस 26 घंटे से ज्यादा देरी से पहुंची

Late Train

अवध असम एक्सप्रेस 26 घंटे से ज्यादा देरी से पहुंची
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊSun, 06 May 2018 09:04 PM
ऐप पर पढ़ें

चारबाग रेलवे स्टेशन आने वाली ट्रेनों की लेटलतीफी बढ़ती जा रही है। देरी से पहुंचने वाली ट्रेनों से यात्रियों की मुश्किलें भी बढ़ गई हैं। शनिवार को चारबाग आने वाली अवध असम एक्सप्रेस 26.30 घंटे देरी से पहुंची। यही हाल ट्रेन 15654 जम्मू गोवाहटी एक्सप्रेस का भी रहा। यह ट्रेन 21 घंटे की देरी से पहुंची। इसके अलावा रविवार को लालगढ़-डिब्रुगढ़ एक्सप्रेस, पटना-कोटा एक्सप्रेस व सरयू यमुना एक्सप्रेस से साथ दो दर्जन से ज्यादा ट्रेनें देरी से आईं।

जानकारी के अनुसार ट्रेन 13240 कोटा-पटना एक्सप्रेस 24 घंटे, 14650 सरयू यमुना एक्सप्रेस 20 घंटे, 15910 लालगढ़-डिब्रुगढ़ एक्सप्रेस 19 घंटे, 13237 पटना-कोटा एक्सप्रेस 18 घंटे, 11124 ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस 16 घंटे, 12331 हिमगिरी एक्सप्रेस 15.30 घंटे, 11123 बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस 15 घंटे, 04403 बरौनी-आनंद विहार टर्मिनल एसी एक्सप्रेस स्पेशल व 12523 न्यू जलपाईगुड़ी-नईदिल्ली द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस 12 घंटे, 14673 शहीद एक्सप्रेस 11.30 घंटे, 19166 साबरमती एक्सप्रेस 11 घंटे, 12328 उपासना एक्सप्रेस व 14014 सद्भावना एक्सप्रेस 10 घंटे, 12184 प्रतापगढ़-भोपाल सुपरफास्ट एक्सप्रेस 9.15 घंटे एवं 15909 अवध असम एक्सप्रेस व 14003 मालदा टाउन-नईदिल्ली एक्सप्रेस नौ घंटे के साथ 14369 त्रिवेणी एक्सप्रेस, 13006 पंजाब मेल, 13308 गंगासतलज एक्सप्रेस व 54377 प्रयाग-बरेली पैसेंजर व अन्य ट्रेनें घंटों देरी से पहुंचीं।