ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News उत्तर प्रदेश कानपुरनए साल के पहले दिन मेट्रो में सफर का टूटा रिकॉर्ड, कारगिल पार्क भी खचाखच

नए साल के पहले दिन मेट्रो में सफर का टूटा रिकॉर्ड, कारगिल पार्क भी खचाखच

नए साल के पहले दिन जहां मेट्रो में सफर का रिकॉर्ड टूट गया वहीं कारगिल पार्क में भारी संख्या में लोग परिवार संग पहुंचे। मेट्रो में तो रात आठ बजे तक...

नए साल के पहले दिन मेट्रो में सफर का टूटा रिकॉर्ड, कारगिल पार्क भी खचाखच
हिन्दुस्तान टीम,कानपुरMon, 01 Jan 2024 09:40 PM
ऐप पर पढ़ें

कानपुर। नए साल के पहले दिन जहां मेट्रो में सफर का रिकॉर्ड टूट गया वहीं कारगिल पार्क में भारी संख्या में लोग परिवार संग पहुंचे। मेट्रो में तो रात आठ बजे तक ही सफर करने वालों की संख्या 25 हजार पार कर चुकी थी, देर रात दस बजे तक यह आंकड़ा लगभग 30 हजार तक पहुंच गया। यूपीएमआरसी के प्रबंध निदेशक सुशील कुमार ने शहरवासियों के प्रति आभार प्रकट किया। कहा कि यह तो सिर्फ शुरुआत है। आगे शहरवासियों का मेट्रो के प्रति विश्वास और बढ़ेगा। वहीं मोतीझील के कारगिल पार्क में 17 हजार लोग पहुंचे। कुल टिकटों की बुकिंग से 98 हजार रुपये की आमदनी नगर निगम को हुई। इसी तरह नानाराव पार्क, बाल उद्यान और अटल घाट भी पहुंचने वाले लोगों की संख्या 25 हजार से अधिक रही।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।