ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News उत्तर प्रदेश कानपुरसेंट्रल स्टेशन के ट्रैक पर अब नहीं भरेगा पानी

सेंट्रल स्टेशन के ट्रैक पर अब नहीं भरेगा पानी

कानपुर। प्रमुख संवाददाता सेंट्रल स्टेशन से ट्रेन सफर करने वाले यात्रियों के लिए राहत...

सेंट्रल स्टेशन के ट्रैक पर अब नहीं भरेगा पानी
हिन्दुस्तान टीम,कानपुरMon, 02 Oct 2023 04:00 PM
ऐप पर पढ़ें

कानपुर। प्रमुख संवाददाता

सेंट्रल स्टेशन से ट्रेन सफर करने वाले यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। बारिश में जलभराव से अब दिल्ली-हावड़ा रूट की ट्रेनें खड़ा नहीं रहना पड़ेगा। रेलवे की सिफारिश और जिला प्रशासन के प्रयास के चलते नगर निगम नई सीवर लाइन डालेगा। जुलाई में बारिश में हुए जलभराव से कानपुर सेंट्रल का परिचालन सिस्टम फेल हो गया था और दिल्ली-हावड़ा रूट की तीन दर्जन से अधिक ट्रेनें आधे से तीन घंटे तक जहां की तहां खड़ी हो गईं थी।

नगर निगम ने 1.5 करोड़ का टेंडर जारी किया

दिल्ली-हावड़ा रूट की ट्रेनों के घंटों खड़े रहने पर रेलवे बोर्ड तक मामला पहुंचा। इसके बार मंडलीय अधिकारी सक्रिय हुए। डीएम, कमिश्नर से वार्ता की गई। इसके बाद नगर निगम के साथ समन्वय बैठक की गई। नई सीवर लाइन डालने का इस्टीमेट बना। नगर निगम ने विशेष फंड से इस लाइन को डलवाने का फैसला किया। अब तो नगर निगम ने 1.5 करोड़ रुपये का टेंडर जारी भी कर दिया। सब कुछ इसी तरह चला तो इसी वित्तीय वर्ष तक सीवर लाइन पड़ जाएगी।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।