ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News उत्तर प्रदेश कानपुरगोरखपुर कैंट यार्ड रिमॉडलिंग से 30 ट्रेनें निरस्त

गोरखपुर कैंट यार्ड रिमॉडलिंग से 30 ट्रेनें निरस्त

रेलवे ने गोरखपुर कैंट यार्ड के रीमॉडलिंग और भटनी सेक्शन के सम्ही स्टेशन के बीच डाले जा रहे नए रेल ट्रैक के मद्देनजर 15 जोड़ी ट्रेनों को निरस्त करने...

गोरखपुर कैंट यार्ड रिमॉडलिंग से 30 ट्रेनें निरस्त
हिन्दुस्तान टीम,कानपुरTue, 05 Sep 2023 08:05 PM
ऐप पर पढ़ें

कानपुर। रेलवे ने गोरखपुर कैंट यार्ड के रीमॉडलिंग और भटनी सेक्शन के सम्ही स्टेशन के बीच डाले जा रहे नए रेल ट्रैक के मद्देनजर 15 जोड़ी ट्रेनों को निरस्त करने का फैसला लिया गया। ये ट्रेनें अलग-अलग तिथियों में अपने मूल स्टेशनों से न चलेंगी। इन ट्रेनों में एडवांस रिजर्वेशन कराने वाले यात्री अपना टिकट या तो निरस्त करा लें या फिर अगली तिथि में मॉडिफिकेशन करा लें।

12538-12537 प्रयागराज एक्सप्रेस 6 और 11 सितंबर, 22531-22532 छपरा-मथुरा एक्सप्रेस 8 और 11 सितंबर, 15273 रक्सौल-आनंद विहार एक्सप्रेस 6 और 12 सितंबर, 15274 एक्सप्रेस ट्रेन 7 और 13 सितंबर, 15705 कटिहार-दिल्ली एक्सप्रेस 7 और 11 सितंबर, 15706 दिल्ली-कटिहार एक्सप्रेस 8 और 12 सितंबर, 02563 बरौनी-नई दिल्ली क्लोन एक्सप्रेस 8 और 11 सितंबर, 02564-02569 नई दिल्ली-बरौनी क्लोन एक्सप्रेस 9 और 12 सितंबर, 15707-15708 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस 9 और 10 सितंबर, 05615 उदयपुर सिटी-गुवाहाटी विशेष एक्सप्रेस 13 सितंबर, 05616 गुवाहाटी-उदयपुर सिटी विशेष एक्सप्रेस 10 सितंबर, 09451 गांधीधाम-भागलपुर विशेष एक्सप्रेस 8 सितंबर, 09452 भागलपुर-गांधीधाम विशेष एक्सप्रेस 11 सितंबर को निरस्त रहेगी।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।