ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News उत्तर प्रदेश गोरखपुररवि किशन ने संसद में ट्रेनों के ठहराव का उठाया मुद्दा

रवि किशन ने संसद में ट्रेनों के ठहराव का उठाया मुद्दा

गोरखपुर। वरिष्ठ संवाददाता सांसद रवि किशन ने बुधवार को संसद में गोरखपुर व आस-पास...

रवि किशन ने संसद में ट्रेनों के ठहराव का उठाया मुद्दा
हिन्दुस्तान टीम,गोरखपुरThu, 15 Dec 2022 01:30 AM
ऐप पर पढ़ें

गोरखपुर। वरिष्ठ संवाददाता

सांसद रवि किशन ने बुधवार को संसद में गोरखपुर व आस-पास के कई स्टेशनों पर कुछ आवश्यक ट्रेनों के ठहराव की मांग की। इन ट्रेनों का ठहराव कोरोना काल में निरस्त कर दिया गया था। दोबारा ठहराव के लिए सांसद रवि किशन ने मांग की है। सांसद ने यह मांग नियम 377 के तहत की।

सांसद रवि किशन ने कहा कि गोरखपुर रेलवे स्टेशन से रोज एक लाख से अधिक यात्री सफर करते हैं। कोरोना काल में जिन ट्रेनों का ठहराव कई रेलवे स्टेशनों पर निरस्त कर दिया गया था। उनका ठहराव उन स्टेशनों पर आवश्यक है। सांसद ने कहा कि जिन स्टेशनों पर ट्रेनों का ठहराव निरस्त किया गया था उनमें सहजनवा रेलवे स्टेशन पर गाड़ी संख्या 15007/15008 गोरखनाथ एक्सप्रेस, 19038/19037 अवध एक्सप्रेस, 22537/22538 कुशीनगर एक्सप्रेस, 11124/11123 बरौनी ग्वालियर एक्सप्रेस, 15273/15274 सत्याग्रह एक्सप्रेस शामिल है। इसके अतिरिक्त पीपीगंज और कैम्पियरगंज में गाड़ी संख्या 18201/18202, 18205/18206, 15065/15067 एवं 15066/15068 का ठहराव जनहित में जरूरी है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।