ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News उत्तर प्रदेश फिरोजाबादट्रेनों में बेटिकट यात्रा करते 207 पकड़े

ट्रेनों में बेटिकट यात्रा करते 207 पकड़े

ट्रेनों में बिना टिकट यात्रा करने वाले लोगों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया। टूंडला चेकिंग टीम ने 54 बिना टिकट एवं 145 अनारक्षित टिकट पर आरक्षित श्रेणी में यात्रा करने वाले यात्रियों को पकड़ा। इनसे एक...

ट्रेनों में बेटिकट यात्रा करते 207 पकड़े
हिन्दुस्तान टीम,फिरोजाबादWed, 22 Jan 2020 12:29 AM
ऐप पर पढ़ें

ट्रेनों में बिना टिकट यात्रा करने वाले लोगों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया। टूंडला चेकिंग टीम ने 54 बिना टिकट एवं 145 अनारक्षित टिकट पर आरक्षित श्रेणी में यात्रा करने वाले यात्रियों को पकड़ा। इनसे एक लाख रुपये से अधिक का राजस्व वसूल किया।

मंगलवार को उप मुख्य वाणिज्य प्रबंधक इलाहाबाद डॉ.शिवम शर्मा के नेतृत्व में टूंडला चेकिंग टीम ने टूंडला स्टेशन पर अप एवं डाउन की नॉर्थ-ईस्ट एक्सप्रेस, कालका मेल, मगध एक्सप्रेस, सीमांचल एक्सप्रेस, आम्रपाली एक्सप्रेस, मथुरा-इलाहाबाद एक्सप्रेस, पूर्वा एक्सप्रेस, जयपुर-इलाहाबाद सहित अन्य ट्रेनों को चेक किया। टीम ने बिना टिकट यात्रा करने वाले 54 यात्रियों को पकड़ा। जिनसे 44,440 रुपये का जुर्माना वसूल किया। टीम ने अनारक्षित टिकट पर आरक्षित कोच में यात्रा करने वाले 145 यात्रियों को भी पकड़ा। इनसे 67,660 रुपये जुर्माना वसूल किया। इसके अलावा बिना टिकट सात पुलिसकर्मियों से भी 4380 रुपये जुर्माना वसूल किया। इस दौरान दुर्गेश नंदन, आर खान, नरेश कुमार, सत्यवीर कुमार, रवि कुमार, पदम मीणा, सीपी सिंह समेत रेलवे सुरक्षा बल व जीआरपी के जवान मौजूद रहे।