ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News उत्तर प्रदेशजंक्शन पर व्यवस्थाएं चाक चौबंद, कल आएंगे जीएम

जंक्शन पर व्यवस्थाएं चाक चौबंद, कल आएंगे जीएम

फर्रुखाबाद। हिन्दुस्तान संवाद पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक 18 मार्च को फर्रुखाबाद जंक्शन का निरीक्षण...

जंक्शन पर व्यवस्थाएं चाक चौबंद, कल आएंगे जीएम
हिन्दुस्तान टीम,फर्रुखाबाद कन्नौजTue, 16 Mar 2021 11:12 PM
ऐप पर पढ़ें

फर्रुखाबाद। हिन्दुस्तान संवाद

पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक 18 मार्च को फर्रुखाबाद जंक्शन का निरीक्षण करने आ रहे हैं। इसको लेकर यहां तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। पूरे स्टेशन परिसर को बेहतर साफ सफाई करके चमकाया गया है। जीएम पूरे परिसर का निरीक्षण कर यहां की व्यवस्थाओं को परखेंगे। कहीं कोई कमीं न रह जाए इसको देखते हुए रेलवे के अफसर बेहतर व्यवस्थाएं बनाने में जुटे हुए हैं।

जीएम की स्पेशल ट्रेन जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर 5 पर आकर रुकेगी। यहां से वह महिला प्रतीक्षालय, बुकिंग विंडो तक की व्यवस्थाओं को परखने के लिए जाएंगे। इसके बाद आगे बढ़कर जहां वाहन स्टैंड पार्किग है वहां की भी व्यवस्थाएं परखेंगे। जीएम के दौरे को देखते हुए यहां पिछले एक पखवारे से तैयारियां चल रही हैं। पूरे स्टेशन परिसर को बेहतर ढंग से चमकाया गया है। जीआरपी थाने के पास से जो रेलवे की कालोनी है वहां तक की व्यवस्थाएं अब बदली बदली नजर आ रही हैं। हर ओर साफ सफाई दूर से ही चमक रही है। स्टेशन प्रबंधक के अलावा रेलवे के अन्य अफसर जीएम के निरीक्षण को देखते हुए पूरी तरह अलर्ट हैं। कहीं कोई कमीं न रह जाए इस पर बारीकी से ध्यान दिया जा रहा है। प्लेटफार्म पर जो ऊपर पंखे टंगे हैं उनको भी साफ किया जा रहा है। जिससे कि जीएम की नजर में कहीं से कोई व्यवस्था कमजोर न आ सके। साफ सफाई पर सबसे ज्यादा जोर है। कोरोना काल के बाद जीएम का यह पहला दौरा है। हालांकि इससे पहले इज्जतनगर मंडल के डीआरएम पूर्व में यहां आकर तैयारियों को परख चुके हैं। जानकारी मिली है कि जीएम स्पेशल ट्रेन से रावतपुर से अपना निरीक्षण शुरू करेंगे और फिर कन्नौज, जसोदा, खुदागंज होते हुए फर्रुखाबाद पहुंचेंगे। यहां से फिर वह स्पेशल ट्रेन से कासगंज होकर बरेली के लिए निकलेंगे।

अगला लेख पढ़ें