ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News उत्तर प्रदेश देवरियाप्रत्येक ब्लाकों में लगेगा रोजगार मेला

प्रत्येक ब्लाकों में लगेगा रोजगार मेला

मुख्य विकास अधिकारी प्रत्यूष पाण्डेय ने बताया है कि माह फरवरी के द्वितीय चरण में प्रत्येक ब्लाक में रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। दीन दयाल...

प्रत्येक ब्लाकों में लगेगा रोजगार मेला
हिन्दुस्तान टीम,देवरियाThu, 08 Feb 2024 06:15 PM
ऐप पर पढ़ें

देवरिया, निज संवाददाता।
मुख्य विकास अधिकारी प्रत्यूष पाण्डेय ने बताया है कि माह फरवरी के द्वितीय चरण में प्रत्येक ब्लाक में रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना, उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन, राजकीय एवं निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों व जिला सेवायोजन कार्यालय इसका आयोजन करेगा।

उन्होंने निर्देश दिया है कि समस्त संस्थाए एवं संबंधित विभाग रोजगार मेले के सफल आयोजन में उपस्थित होकर सहयोग एवं आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने बताया कि 12 फरवरी को गौरी बाजार के ब्लाक परिसर, 14 फरवरी को माइकल फैराडे प्रा.आईटीआई नाग्रौली उभाव ब्लाक बैतालपुर, 15 फरवरी को ब्लाक परिसर रामपुर कारखाना, 17 फरवरी को श्रीहरी नारायण इंटर कालेज पिपरा मदन गोपाल देसही देवरिया, 19 फरवरी को पं. श्रीकृष्ण उपाध्याय प्रा. आईटीआई बैरियाघाट रुद्रपुर, 21 फरवरी को राजकीय आईटीआई देवरिया, 22 फरवरी को जाइन आईटी प्रा.लि. प्रशिक्षण केन्द्र ओवर ब्रिज के पास सलेमपुर, 24 फरवरी को ब्लाक परिसर बनकटा, 26 फरवरी को ब्लाक परिसर भाटपाररानी, 27 फरवरी को एमएसडीजे महाविद्यालय/एकदंता एजुकेशन ट्रस्ट कौशल प्रशिक्षण केन्द्र सहजौर लार, 28 फरवरी को राधा रमन प्रा. आईटीआई जमुआ टोला धर्मेर भागलपुर, 29 फरवरी को ब्लाक परिसर बरहज, 1 मार्च को बहादुर मेमोरियल प्रा. आईटीआई बाइपास भटनी, 2 मार्च को ब्लाक परिसर भलुअनी, 4 मार्च को नैन कुमारी प्रा.आईटीआई सकतुई पथरदेवा तथा 5 मार्च को आरपीएस आईटीआई मुडेरा गढ रामपुर परिसर तरकुलवा में रोजगार मेले का आयोजन होगा।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।