फोटो गैलरी

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News खेलWWE VIDEO: अंडरटेकर हो या जॉन सीना, कुश्ती रिंग में द ग्रेट खली के सामने पहलवान दो मिनट नहीं टिक पाए

WWE VIDEO: अंडरटेकर हो या जॉन सीना, कुश्ती रिंग में द ग्रेट खली के सामने पहलवान दो मिनट नहीं टिक पाए

वर्ल्ड रेसलिंग इंटरटेनमेंट यानी डब्ल्यूडब्ल्यूई का जिक्र होने पर लोगों के मन में द ग्रेट अंडरटेकर का नाम सबसे पहले आता है। द अंडरटेकर इस खेल के सबसे बड़े खिलाड़ियों में एक हैं और उन्होंने रिंग में एक...

WWE VIDEO: अंडरटेकर हो या जॉन सीना, कुश्ती रिंग में द ग्रेट खली के सामने पहलवान दो मिनट नहीं टिक पाए
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीSat, 02 May 2020 07:45 PM
ऐप पर पढ़ें

वर्ल्ड रेसलिंग इंटरटेनमेंट यानी डब्ल्यूडब्ल्यूई का जिक्र होने पर लोगों के मन में द ग्रेट अंडरटेकर का नाम सबसे पहले आता है। द अंडरटेकर इस खेल के सबसे बड़े खिलाड़ियों में एक हैं और उन्होंने रिंग में एक से बढ़कर एक योद्धाओं को धूल चटाई है। डब्ल्यूडब्ल्यूई के सबसे बड़े शो में से एक 'रेसलमेनिया' में उनके नाम लगातार सबसे ज्यादा जीत दर्ज करने का रिकॉर्ड है। एक बार उनका सामना भारत के महाबली द ग्रेट खली से हुआ जिसमें सात फुट लंबे खली ने उनको दिन में तारे दिखा दिए। आलम यह था कि खली के सामने यह पहलवान दो मिनट भी नहीं टिक पाया। 

21 मई 2006 को लोगों को ऐसा नजारा देखने को मिला था जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी। इस वीडियो में खली जिस तरह से अंडरटेकर की पिटाई कर रहे थे, उससे देखने वालों की आंखें फटी की फटी रह गई। अंडरटेकर ने रिंग में एन्ट्री करते हुए खली को चुनौती देने की कोशिश की लेकिन कुछ ही देर में उनका सारा दाव उल्टा पड़ गया और वो खली की ताकत के सामने बौने नजर आने लगे। खली ने सिर्फ अंडरटेकर को नहीं बल्कि डब्ल्यूडब्ल्यूई के कई दिग्गजों को अपनी ताकत के दम पर धूल चटाई है। इसमें जॉन सीना, ट्रिपल एच, रे मिस्टेरियो, शॉन माइकल इत्यादि का नाम शामिल है।

यहां देखें वीडियो-

डब्ल्यूडब्ल्यूई से फिलहाल बाहर चल रहे महाबली खली टीवी रियलिटी शो बिग बॉस में भी काम कर चुके हैं। द ग्रेट खली ने अपने टैलेंट से डब्ल्यूडब्ल्यूई में अलग पहचान बनाकर हर किसी को हैरान कर दिया था। उनका पूरा नाम दलीप सिंह राणा है। उनका जन्म 27 अगस्त 1972 को हुआ था। खली ने पहलवानी के साथ-साथ फिल्मों में भी एक्टिंग की है।