ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News NCR फरीदाबादट्रेन म चढने के दौरान मारपीट,इंजिनियर सहित दो घायल

ट्रेन म चढने के दौरान मारपीट,इंजिनियर सहित दो घायल

ट्रेन म चढने के दौरान मारपीट,इंजिनियर सहित दो घायल ट्रेन म चढने के दौरान मारपीट,इंजिनियर सहित दो घायल ट्रेन म चढने के दौरान मारपीट,इंजिनियर सहित दो...

ट्रेन म चढने के दौरान मारपीट,इंजिनियर सहित दो घायल
हिन्दुस्तान टीम,फरीदाबादWed, 08 Aug 2018 08:34 PM
ऐप पर पढ़ें

दिल्ली-पलवल के बीच चलने वाली ईएमयू ट्रेन मारपीट के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। आए दिन ट्रेन में मारपीट की घटनाएं होती रहती हैं। कोसी शटल में हाल ही में एक मारपीट का मामला सामने आया। फरीदाबाद से बंचारी जा रहे मैकेनिकल इंजीनियर सहित दो युवकों को रूंधी रेलवे स्टेशन पर उतार कर मारपीट की गई। आरोप है कि इस दौरान दोनों युवकों से पर्स लूट लिए गए, जिनमें जरूरी दस्तावेज व एक हजार से अधिक रुपये थे। अभी तक पुलिस ने किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया है। जीआरपी चौकी में कार्यरत एएसआई धनीराम ने बताया की गांव सौंहद निवासी कृष्ण कुमार ने पुलिस को बताया कि वह मैकेनिकल इंजीनियर है। फरीदाबाद के सेक्टर-58 स्थित विक्टोरिया कंपनी में नौकरी करता है। इसी कंपनी में उसके साथ गांव का विनेश मैकेनिक ऑपरेटर के पद पर कार्यरत हैं। बीती चार अगस्त को कृष्ण कुमार और विनेश कोसी शटल में बैठकर फरीदाबाद से शोलाका (बंचारी) जा रहे थे। इसी दौरान ट्रेन में चढ़ने को लेकर गांव बामनीखेड़ा निवासी गंगा से झगड़ा हो गया। गंगा ने फोन कर रूंधी रेलवे स्टेशन पर अपने साथियों को बुलवा लिया। रूंधी स्टेशन पर शटल के रूकते ही गंगा और उसके साथियों ने लाठी, डंडा और लोहे की रॉड से हमला कर दिया। कोच से नीचे खींच कर पीटा और पर्स लूट कर फरार हो गए। मारपीट के बाद कोसी शटल में बैठकर शोलाका स्टेशन आए और पारिवारिक सदस्यों को लेकर होडल अस्पताल में जाकर उपचार करवाया। मेडिकल करवाने के बाद जीआरपी पलवल को शिकायत दी। जीआरपी ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अभी तक पुलिस किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। आईओ धनीराम का कहना है कि आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस निरंतर दबिश दे रही है।