फोटो गैलरी

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News लाइफस्टाइल फैशनकान के रेड कार्पेट पर हाथों में चुनरी फंसाए पहुंची ये हसीना, अट्रैक्टिव लुक से जीत लिया दिल

कान के रेड कार्पेट पर हाथों में चुनरी फंसाए पहुंची ये हसीना, अट्रैक्टिव लुक से जीत लिया दिल

कान फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर एक और हसीना के लुक की तारीफ हो रही है। साड़ी संग चुनरी ओढ़े सोनम छाबड़ा ने रेड कार्पेट पर शिरकत की, जिसमे वो अट्रैक्टिव दिख रही हैं।

कान के रेड कार्पेट पर हाथों में चुनरी फंसाए पहुंची ये हसीना, अट्रैक्टिव लुक से जीत लिया दिल
Aparajitaलाइव हिन्दुस्तानFri, 24 May 2024 10:23 AM
ऐप पर पढ़ें

कान फिल्म फेस्टिवल में केवल बॉलीवुड ही नहीं बल्कि बॉलीवुड के बाहर की भी हसीनाओं ने अपने लुक का जलवा दिखाया। ऐश्वर्या राय, उर्वशी रौतेला के साथ अदिति राव हैदरी के रेड कार्पेट लुक ने दिल जीत लिया। वहीं अब इस हसीना का देसी लुक काफी वायरल हो रहा है। दिल्ली की एंकर, मॉडल और एक्टर सोनम छाबड़ा ने कान फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर साड़ी और ओढ़नी में एंट्री ली तो उनका अट्रैक्टिव लुक नजर आया।

इस डिजाइनर की साड़ी में पहुंची रेड कार्पेट

सोनम छाबड़ा ने फैशन डिजाइनर तोरानी के कलेक्शन ब्लैक साड़ी को चुना। जिसके बॉर्डर पर बना मिरर हैवी वर्क इसे खास बना रहा था। वहीं इस साड़ी की कीमत भी बेहद खास थी। 1,64,000 की साड़ी रेड कार्पेट पर पहनकर सोनम छाबड़ा पहुंची।

ओढ़नी के साथ लुक को बनाया रेड कार्पेट रेडी

साड़ी के साथ सोनम ने लुक को और भी ज्यादा अट्रैक्टिव बना रहा था ऑरेंज ओढ़नी। जिसे वो कंधे और हाथों पर लपेटे रेड कार्पेट पर पहुंची। हैवी एंब्रायडरी वाली ओढ़नी और साथ में बैकलेस ब्लाउज इस लुक के साथ परफेक्ट दिख रहा था। वहीं इस ब्लैक ऑर्गेंजा साड़ी के साथ सोनम ने ज्वैलरी भी काफी खास कैरी की है। वहीं सोनम का नमस्ते वाला गेस्चर सोशल मीडिया पर तारीफें बटोर रहा है।