ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News झारखंड सराईकेलारेलवे काउंटर से बैटरी चोरी का प्रयास,लोगो के जागने पर बैटरी छोड़ भागे चोर

रेलवे काउंटर से बैटरी चोरी का प्रयास,लोगो के जागने पर बैटरी छोड़ भागे चोर

सरायकेला: सरायकेला शहरी क्षेत्र के इंदटांडी में स्थित रेलवे बुकिंग काउंटर का ताला तोड़कर चोरों ने वहां लगे बैटरी की चोरी करने का प्रयास किया लेकिन...

रेलवे काउंटर से बैटरी चोरी का प्रयास,लोगो के जागने पर बैटरी छोड़ भागे चोर
हिन्दुस्तान टीम,सराईकेलाSun, 05 Mar 2023 12:00 PM
ऐप पर पढ़ें

सरायकेला: सरायकेला शहरी क्षेत्र के इंदटांडी में स्थित रेलवे बुकिंग काउंटर का ताला तोड़कर चोरों ने वहां लगे बैटरी की चोरी करने का प्रयास किया लेकिन स्थानीय लोगो के जागने पर चोर बैटरी छोड़कर भागने में सफल रहे। घटना शनिवार रात ढाई बजे के आसपास की है। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सरायकेला थाना से महज 200 मीटर दूर स्थित रेलवे बुकिंग काउंटर में चोर ताला तोड़कर बैटरी लेकर भागने लगे इस बीच हो हल्ला की आवाज सुन स्थानीय लोग जाग गए जिसके बाद चोर चुरा कर ले जा रहे दो बैटरी को छोड़कर भाग गए। घटना की सूचना मिलते ही सरायकेला विधायक प्रतिनिधि सनंद आचार्य घटना स्थल पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद सरायकेला थाना प्रभारी नीतीश कुमार व सीनी रेल जीआरपी पुलिस रेलवे के बुकिंग काउंटर पहुचे और पूरे मामले की जानकारी ली। पुलिस ने बुकिंग काउंटर कर्मी के लिखित शिकायत पर दो संदिग्ध युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। थाना से सटे रेलवे बुकिंग काउंटर से चोरी की प्रयास से क्षेत्र में तरह तरह के चर्चे है। थाना प्रभारी नीतीश कुमार ने बताया पूरे मामले की गहनता से जांच हो रही है और मामले का जल्द उद्भेदन कर लिया जाएगा।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।