ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News झारखंड रांचीकर्रा में चलती ट्रेन से गिरकर युवक की मौत

कर्रा में चलती ट्रेन से गिरकर युवक की मौत

कर्रा के जरियागढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत खिजुरटोली के पास बुधवार को ट्रेन से गिरकर एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान बोकारो जिले के गोमिया थाना...

कर्रा में चलती ट्रेन से गिरकर युवक की मौत
हिन्दुस्तान टीम,रांचीThu, 10 Aug 2023 01:20 AM
ऐप पर पढ़ें

कर्रा, प्रतिनिधि। कर्रा के जरियागढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत खिजुरटोली के पास बुधवार को ट्रेन से गिरकर एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान बोकारो के गोमिया थाना क्षेत्र अंतर्गत नैनाटांड़ निवासी 28 वर्षीय अजय कुमार सिंह के रूप में की गई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया।
जानकारी के अनुसार, अजय कुमार सिंह विशाखापत्तनम से गोमिया लौट रहा था। वह गेट पर खड़ा होकर झांक रहा था। इसी बीच उसका हाथ छूट गया और नीचे गिर पड़ा, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। ट्रेन में उसके साथ चल रहे परिजनों ने ट्रेन रुकवाया और जरियागढ़ थाने की पुलिस को इसकी सूचना दी।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।