ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News झारखंड रांचीरेलवे से मिली स्वीकृति, फिर चालू होगा अंडरग्राउंड केबलिंग कार्य

रेलवे से मिली स्वीकृति, फिर चालू होगा अंडरग्राउंड केबलिंग कार्य

रांची। संवाददाता अंडर ग्राउंड केबलिंग का कार्य दो से तीन दिनों के अंदर...

रेलवे से मिली स्वीकृति, फिर चालू होगा अंडरग्राउंड केबलिंग कार्य
हिन्दुस्तान टीम,रांचीTue, 04 Jan 2022 07:50 PM
ऐप पर पढ़ें

रांची। संवाददाता

अंडर ग्राउंड केबलिंग का कार्य दो से तीन दिनों के अंदर चालू कर दिया जाएगा। रांची रेलमंडल के द्वारा झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड को इसकी स्वीकृति दे दी गई है। इसमें हटिया-अरगोड़ा, हटिया-हरमू 33 केवी लाइन है, जिसे पुदांग में रेलवे क्रॉसिंग कर लाइन जोड़ने का कार्य है। इसके अलावा हटिया-पुंदाग 33 केवी लाइन, जिसे नया सराय रेलवे क्रॉसिंग पार कर जोड़ना है। वहीं, हटिया-आइटीआई 33 केवी लाइन को भी नया सराय रेलवे लाइन को जोड़ना हैं। रेलवे की स्वीकृति नहीं मिलने से यह काम छह माह से रूका हुआ था। रांची शहर में 33 केवी और 11 केवी लाइन को अंडरग्राउंड केबलिंग करने का 90 फीसदी कार्य पूरा हो चुका हैं। अंडरग्राउंड केबलिंग कार्य पूरा हो जाने से आंधी-पानी में भी रांची शहर की बिजली को बंद करने की नौबत नहीं आएगी और ब्रेक डाउन की समस्या से निजात मिल जाएगी।

11 केवी लाइन के ये काम हुए पूरे

न्यू मोरहाबादी, पारस टोली, हिनू, चडरी, शहीद चौक से अपर बाजार तक 11 केवी अंडर ग्राउंड केबलिंग का काम पूरा हो चुका हैं। इसके अलावा सुजाता, मेन रोड, सर्किट हाउस में भी काम पूरा हो चुका है।

33 केवी लाइन के ये कार्य हुए पूरे

हटिया ग्रिड-विधानसभा सब स्टेशन 33 केवी लाइन अरगोड़ा-हरमू 33 केवल लाइन चार्ज हो चुकी है। कुसई-एयरपोर्ट लाइन भी यूजी केबल में तब्दील हो चुकी हैं, सिर्फ चार्ज होना बाकी है। इसके अलावा कांके-राजभवन, कांके-मोरहाबादी, मोरहाबादी-राजभवन, नामकुम-चुटिया, नामकुम ग्रिड को भी 33 केवी लाइन को यूजी में तब्दील कर दिया गया है।

कोट

रेलवे क्षेत्र से होकर जो अंडरग्राउंड केबल बिछाने का कार्य करना था। उसकी स्वीकृति मिल चुकी हैं। दो से तीन दिनों के अंदर काम चालू कर दिया जाएगा।

पीके श्रीवास्तव, महाप्रबंधक, रांची विद्युत एरिया बोर्ड।