ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News झारखंड रामगढ़हम भी वादा करेंगे, वोट उसी को देंगे जो पंजी टू व ऑनलाइन रसीद कटवाएगा

हम भी वादा करेंगे, वोट उसी को देंगे जो पंजी टू व ऑनलाइन रसीद कटवाएगा

अंचल अंतर्गत कुल्ही पंचायत के उरबा गांव के ग्रामीण इस बार वोट उसी को देंगे जो उनके गांव की खोई हुए पंजी टू वापस लाएगा। साथ ही ग्रामीणों के जमीन का...

हम भी वादा करेंगे, वोट उसी को देंगे जो पंजी टू व ऑनलाइन रसीद कटवाएगा
हिन्दुस्तान टीम,रामगढ़Tue, 09 Apr 2024 02:00 AM
ऐप पर पढ़ें

दुलमी। अंचल अंतर्गत कुल्ही पंचायत के उरबा गांव के ग्रामीण इस बार वोट उसी को देंगे जो उनके गांव की खोई हुए पंजी टू वापस लाएगा। साथ ही ग्रामीणों के जमीन का ऑनलाइन रसीद कटवाएगा। इस मुद्दे को लेकर सोमवार को ग्रामीण बैनर-पोस्टर के साथ सामूहिक रूप से प्रदर्शन किए। ग्रामीणों ने मूलभूत समस्या को रखते हुए बताया कि पिछले कई वर्षों से हमलोगों के रैयती भूमि का रजिस्टर टू अंचल से गायब है। इसी कारण ऑनलाइन रसीद नहीं निर्गत हो पा रहा है और ऑनलाइन रसीद के बगैर डोमिसाइल प्रमाण पत्र के साथ बाकी कोई भी प्रमाण पत्र निर्गत नहीं हो पा रहा है। जिससे हमारे बच्चे नामांकन और नौकरी में स्थानीयता का लाभ नहीं ले पा रहे हैं। रजिस्टर टू खोजवाने और ऑनलाइन रसीद कटवाने के लिए हमलोगों ने कईबार प्रयास किया। हमलोग हर बार असफल ही रहे। इसके लिए हमलोगों ने रामगढ़ उपायुक्त, भू-राजस्व मंत्री झारखंड सरकार, मुख्यमंत्री व प्रधान सचिव को लिखित देकर कई बार ध्यान आकृष्ट किया है। इसके बावजूद किसी ने इस पर कोई पहल नहीं की है। इसलिए इस बार गांव के ग्रामीणों ने बैठक कर सामूहिक रूप से निर्णय लिया है कि इस लोकसभा चुनाव में हमलोग वोट उसी प्रत्याशी को देंगे, जो हमारी मूलभूत समस्याओं का समाधन करेगा। गांव के कई लोगों ने कहा कि चुनाव के समय नेता गांव में हाथ जोड़े आते हैं और बड़े बड़े वादे कर चले जाते हैं। बाकी पांचों साल गायब रहते है और चुनाव में किए गए एक भी वादे को पूरा नहीं करते हैं। उरबा गांव के ग्रामीण पिछले 20 साल से रजिस्टर टू और लगान रसीद के लिए कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं। आजतक उन्हें सिर्फ आश्वासन ही मिलता आ रहा है। इससे किसी अधिकारी व नेता ने आजतक गंभीरता से नहीं लिया है। प्रदर्शन में कार्तिक गंझू, प्रकाश भोक्ता सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।