ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News झारखंड जमशेदपुरटाटानगर में काम के दौरान इंजन टावर से गिरे दो रेलकर्मी

टाटानगर में काम के दौरान इंजन टावर से गिरे दो रेलकर्मी

टाटानगर स्टेशन के बर्मामाइंस सेकेंड गेट के लिए पुल पर गार्डर चढ़ाने से पहले टीआरडी विभाग (ट्रैक्शन) के दो रेल कर्मचारी मंगलवार को 11.30 बजे टावर...

टाटानगर स्टेशन के बर्मामाइंस सेकेंड गेट के लिए पुल पर गार्डर चढ़ाने से पहले टीआरडी विभाग (ट्रैक्शन) के दो रेल कर्मचारी मंगलवार को 11.30 बजे टावर...
1/ 2टाटानगर स्टेशन के बर्मामाइंस सेकेंड गेट के लिए पुल पर गार्डर चढ़ाने से पहले टीआरडी विभाग (ट्रैक्शन) के दो रेल कर्मचारी मंगलवार को 11.30 बजे टावर...
टाटानगर स्टेशन के बर्मामाइंस सेकेंड गेट के लिए पुल पर गार्डर चढ़ाने से पहले टीआरडी विभाग (ट्रैक्शन) के दो रेल कर्मचारी मंगलवार को 11.30 बजे टावर...
2/ 2टाटानगर स्टेशन के बर्मामाइंस सेकेंड गेट के लिए पुल पर गार्डर चढ़ाने से पहले टीआरडी विभाग (ट्रैक्शन) के दो रेल कर्मचारी मंगलवार को 11.30 बजे टावर...
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरWed, 19 Jan 2022 06:01 PM
ऐप पर पढ़ें

टाटानगर स्टेशन के बर्मामाइंस सेकेंड गेट के लिए पुल पर गार्डर चढ़ाने से पहले टीआरडी विभाग (ट्रैक्शन) के दो रेल कर्मचारी मंगलवार को 11.30 बजे टावर इंजन से नीचे लाइन पर गिर पड़े। इससे रेल कर्मचारियों और पदाधिकारियों में अफरातफरी मच गई। अचेत होकर लाइन पर गिरे सनातन मुर्मू व अजय प्रधान को रेल कर्मचारी तत्काल उठाकर इलाज के लिए टाटा मोटर्स अस्पताल ले गए, जहां दोनों की स्थिति गंभीर है।

निर्माण कार्य के दौरान सेफ्टी नियमों का उल्लंघन करने से यह स्थिति हुई। जबकि पुल पर गार्डर चढ़ाने का काम कराने के लिए चक्रधरपुर मंडल के सीनियर डीसीएम व टाटानगर के एडीइएन समेत विभिन्न विभागों के दर्जनभर पदाधिकारी मौके पर मौजूद थे। सूचना के अनुसार, सनातन मुर्मू और अजय प्रधान नामक रेल कर्मचारी टावर इंजन पर चढ़कर काम कर रहे थे। नीचे से कुछ सामान उठाने के दौरान अनियंत्रित होकर लाइन पर गिर गए। दोनों के अचेत होने की सूचना चक्रधरपुर मंडल मुख्यालय तक पहुंच गई है। इससे ब्लॉक के दौरान मौजूद रेल अधिकारियों में हड़कंप है। क्योंकि सेफ्टी नियमों के उल्लंघन पर सभी को जवाब देना पड़ेगा। इंजन टावर पर चढ़े रेलकर्मियों ने सेफ्टी बेल्ट नहीं लगाया था। भला हो कि काम शुरू करने के लिए हाईटेंशन तार से ट्रैक्शन की लाइन काट दी गई थी, अन्यथा बड़ा हादसा हो जाता। रेलकर्मियों के टावर इंजन से गिरने के कारणों की विभागीय जांच होगी। दूसरी ओर, सेफ्टी संसाधन का इस्तेमाल नहीं करने पर अधिकारियों से भी जवाब मांगा जाएगा।

कोट

काम के दौरान दो कर्मचारी जख्मी हो गए, जिन्हें अस्पताल भेजा गया था। वे अब स्वस्थ हैं। टाटा मोटर्स अस्पताल से उनकी जांच रिपोर्ट आ गई है। खतरे की कोई बात नहीं है।

- विनोद कुमार, एआरएम, टाटानगर

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।