ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News झारखंड जमशेदपुरराजधानी एक्सप्रेस पर पत्थर फेंकने वाला गया जेल

राजधानी एक्सप्रेस पर पत्थर फेंकने वाला गया जेल

दिल्ली-भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस पर पत्थर फेंकने के आरोपी आदित्यपुर शर्मा बस्ती निवासी लक्ष्मण महतो को आरपीएफ के जवानों ने पकड़...

राजधानी एक्सप्रेस पर पत्थर फेंकने वाला गया जेल
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरFri, 03 Mar 2023 02:21 AM
ऐप पर पढ़ें

दिल्ली-भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस पर पत्थर फेंकने के आरोपी आदित्यपुर शर्मा बस्ती निवासी लक्ष्मण महतो को आरपीएफ के जवानों ने पकड़ लिया। लाइन किनारे मवेशी चराने वालों की निशानदेही पर आरपीएफ ने लक्ष्मण महतो को पकड़ा और पूछताछ के बाद चार दिन पूर्व जेल भेजा है। आरपीएफ जवानों ने लाइन किनारे की बस्तियों में जागरूकता अभियान चलाकर राजधानी एक्सप्रेस पर पथराव की जगह को चिह्नित किया था। 21 जनवरी को राजधानी एक्सप्रेस पर गम्हरिया और आदित्यपुर स्टेशनों के बीच पत्थर फेंका गया था। इससे पहले हावड़ा-मुंबई मार्ग की ट्रेनों पर पथराव की आठ घटनाओं में चाकुलिया, डांगुवापोसी व मनोहरपुर आरपीएफ ने भी तीन लोगों को जेल भेजा है। चक्रधरपुर मंडल आरपीएफ पत्थर फेंकने वालों की शिनाख्त के लिए लाइन किनारे सीसीटीवी कैमरा लगाने की तैयारी में है। रेलवे की आंकड़ों के अनुसार, 2022 में आरपीएफ ने देशभर में चलती ट्रेनों पर पथराव के 1503 केस दर्ज किया है। 488 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।