ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News झारखंड जमशेदपुरबगैर यात्रा पास ट्रेन पर सवार हुए तो जुर्माना

बगैर यात्रा पास ट्रेन पर सवार हुए तो जुर्माना

जमशेदपुर। रेलकर्मी ट्रेनों की एसी व जनरल कोच में बगैर पास यात्रा करते हैं।

बगैर यात्रा पास ट्रेन पर सवार हुए तो जुर्माना
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरTue, 17 Jan 2023 12:10 PM
ऐप पर पढ़ें

जमशेदपुर। रेलकर्मी ट्रेनों की एसी व जनरल कोच में बगैर पास यात्रा करते हैं। रेलवे फ्रॉड टीम की जांच में यह खुलासा हुआ था। इससे खड़गपुर मंडल रेल प्रशासन ने वाणिज्य विभाग को 10 दिनों तक औचक जांच अभियान चलाने का आदेश दिया है। जांच के दौरान यात्रा पास के बगैर ट्रेन पर सवार रेलकर्मियों से जुर्माना वसूला जाएगा एवं विभागीय कार्रवाई होगी। दिसंबर में दक्षिण पूर्व रेलवे जोन ने सभी मंडल के लिए यह आदेश जारी किया था कि रेलकर्मियों को पास के बगैर यात्रा नहीं करनी चाहिए। इससे यात्रियों को परेशानी होती है। कई बार यात्रियों की शिकायत मुख्यालय तक पहुंची थी। अब रेलवे जांच और कार्रवाई में जुटी है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।