ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News झारखंड जमशेदपुरतीन ट्रेनों से यात्रियों के जेवर, रुपये व मोबाइल चोरी

तीन ट्रेनों से यात्रियों के जेवर, रुपये व मोबाइल चोरी

टाटानगर की ट्रेनों से तीन यात्रियों के बैग समेत रुपये, जेवर और मोबाइल की चोरी हो गई। जुगसलाई निवासी मनीष जोशी का मोबाइल व पांच हजार रुपये मुगलसराय...

तीन ट्रेनों से यात्रियों के जेवर, रुपये व मोबाइल चोरी
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरThu, 23 May 2024 01:30 AM
ऐप पर पढ़ें

टाटानगर की ट्रेनों से तीन यात्रियों के बैग समेत रुपये, जेवर और मोबाइल की चोरी हो गई। जुगसलाई निवासी मनीष जोशी का मोबाइल व पांच हजार रुपये मुगलसराय से टाटानगर आने के दौरान गोरखपुर शालीमार एक्सप्रेस से पुरुलिया स्टेशन में चोरी हो गया।
वहीं, चतरा निवासी सुधीर सिंह का बैग खड़गपुर-टाटानगर मेमू ट्रेन से चोरी हो गया। उन्होंने बताया कि एक हजार रुपये समेत मोबाइल, पायल एवं अन्य सामान की चोरी हुई है। वहीं, रायगढ़ से टाटानगर आने के दौरान टेल्को निवासी धरनीधर साहू की पत्नी का पर्स सीनी स्टेशन के पास इतवारी एक्सप्रेस से चोरी हो गया। पर्स में 17 हजार रुपये, मोबाइल एवं अन्य सामान थे। इधर, रेल पुलिस ने सोमवार को तीनों यात्रियों के बयान पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्जकर एफआईआर को सीनी, पुरुलिया और खड़गपुर जीआरपी में भेज दिया, ताकि आरोपी पकड़े जा सके।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।