ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News झारखंड जमशेदपुरमहिला टिकट निरीक्षक से ट्रेन में मोबाइल छिनतई

महिला टिकट निरीक्षक से ट्रेन में मोबाइल छिनतई

टाटानगर स्टेशन की टिकट निरीक्षक डॉली मुखी से बड़बिल पैसेंजर में मोबाइल छिनतई हो गई। घटना सोमवार दोपहर स्टेशन आउटर की...

महिला टिकट निरीक्षक से ट्रेन में मोबाइल छिनतई
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरWed, 13 Dec 2023 05:45 PM
ऐप पर पढ़ें

टाटानगर स्टेशन की टिकट निरीक्षक डॉली मुखी से बड़बिल पैसेंजर में मोबाइल छिनतई हो गई। घटना सोमवार दोपहर स्टेशन आउटर की है। बताया जाता है कि महिला टिकट निरीक्षक ट्रेन जांच में थी। इस दौरान आउटर पर ट्रेन रूकी तो बदमाश मोबाइल छीनकर भाग गया। छिनतई का मामला टाटानगर रेल थाना में दर्ज कराया गया है। रेल पुलिस जांच में जुट गई है। मालूम हो कि टाटानगर पर 28 नंवबर की रात नामकुम निवासी से नकद रुपये और स्मार्ट घड़ी की छिनतई हुई थी।
दूसरी ओर, टाटानगर आने के दौरान आरा के बड़हरड़ा गांव निवासी स्वीटी कुमारी का मोबाइल बदमाशों ने ट्रेन खुलने के साथ छीन लिया था। महिला परिजनों को आरा स्टेशन से ट्रेन खुलने की सूचना दे रही थी कि बदमाश हाथ से मोबाइल झपटकर भाग गया। इससे पूर्व भी बिहार की ट्रेन से मोबाइल छिनतई की शिकायत टाटानगर रेल पुलिस ने दर्ज की है। इधर, महिला का बयान दर्ज कर एफआईआर को रेल पुलिस ने आरा भेज दिया।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।