ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News झारखंड जमशेदपुरटाटा से कभी समय पर नहीं खुलती इतवारी ट्रेन

टाटा से कभी समय पर नहीं खुलती इतवारी ट्रेन

टाटानगर से इतवारी एक्सप्रेस के परिचालन समय में बुधवार को दो बार बदलाव किया गया। इससे स्टेशन के पूछताछ केंद्र में हंगामे की स्थिति बन...

टाटा से कभी समय पर नहीं खुलती इतवारी ट्रेन
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरThu, 20 Apr 2023 02:10 AM
ऐप पर पढ़ें

टाटानगर से इतवारी एक्सप्रेस के परिचालन समय में बुधवार को दो बार बदलाव किया गया। इससे स्टेशन के पूछताछ केंद्र में हंगामे की स्थिति बन गई। पहले डेढ़ बजे ट्रेन खुलने की घोषणा हुई फिर ट्रेन को पौने तीन बजे रवाना करने का आदेश हो गया। इससे सुबह नौ बजे से ट्रेन का इंतजार करने वाले परेशान हो गए।

दरअसल, इतवारी एक्सप्रेस ट्रेन के लेट आने के करण रेल अधिकारी बदले समय में टाटानगर से रवाना करते हैं, क्योंकि कोच में सफाई व पहियों की मरम्मत में पांच-छह घंटे का समय लगता है। जानकारी के अनुसार, इतवारी से ट्रेन के टाटानगर आगमन समय शाम साढ़े सात बजे है, लेकिन ट्रेन कभी समय पर नहीं आती है। सुबह 9.10 बजे की ट्रेन को सफाई एवं मरम्मत के बाद रेलवे ट्रेन को दोपहर में रवाना करती है। स्थिति यह है कि 16 अप्रैल से ट्रेन लेट खुल रही है। सबसे कम लेट मंगलवार को 9.25 बजे खुली थी। इधर, ट्रेन लेट खुलने से कोल्हान के यात्रियों को दूरदराज के गांवों तक जाने में परेशानी होती है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।