ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News झारखंडसीसीएल डीएवी में उत्साह के साथ नया शिक्षण सत्र शुरू

सीसीएल डीएवी में उत्साह के साथ नया शिक्षण सत्र शुरू

गिरिडीह, प्रतिनिधि। सीसीएल डीएवी गिरिडीह में उत्साह के साथ नए सत्र 2024-25 का शुभारंभ सोमवार को हुआ। नया शिक्षण सत्र विशेष प्रार्थना सभा के साथ...

सीसीएल डीएवी में उत्साह के साथ नया शिक्षण सत्र शुरू
हिन्दुस्तान टीम,गिरडीहTue, 09 Apr 2024 02:30 AM
ऐप पर पढ़ें

गिरिडीह, प्रतिनिधि। सीसीएल डीएवी गिरिडीह में उत्साह के साथ नए सत्र 2024-25 का शुभारंभ सोमवार को हुआ। नया शिक्षण सत्र विशेष प्रार्थना सभा के साथ प्रारंभ किया गया। कनिष्ठ वर्ग की विशेष सभा में बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। एलकेजी के नवीन छात्रों का स्वागत ताली बजाकर व नए खिलौने देकर किया गया। इस दौरान नवीन छात्रों के अभिभावक अपने बच्चों के साथ सेल्फी प्वाइंट पर सेल्फी लेते हुए काफी उत्साहित थे। एलकेजी के सभी नये विद्यार्थियों का स्वागत उनके बीच प्राचार्य ओपी गोयल ने चॉकलेट का वितरण करके किया। विद्यालय परिवार में सम्मिलित होने पर बच्चों को बधाई दी। वरिष्ठ कक्षा की विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन विद्यालय की सबसे वरीय कक्षा बारहवीं के छात्रों द्वारा किया गया। जिसमें सभी छात्रों एवं शिक्षकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। विद्यालय की वरिष्ठ शिक्षिका एस रब्बानी ने विद्यार्थियों का परिचय नये प्राचार्य ओपी गोयल से कराया। प्राचार्य गोयल ने बच्चों की प्रतिभा की प्रशंसा की। उन्होने बच्च्चों से अनुशासन, समय बाध्यता, स्पोकेन इंगलिश, लक्ष्य निर्धारण आदि के महत्व पर बात की। ई अटेंडेंस और आई कार्ड का महत्व बताया। उन्होने विद्यार्थियों से प्रॉपर यूनिफार्म में आने, आई कार्ड नियमित उपयोग करने एवं समय का सदुपयोग करते हुए लक्ष्य प्राप्ति हेतु पूरे मनोबल के साथ लग जाने के लिए प्रेरित किया।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।