ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News झारखंड घाटशिलाट्रेन से गिरकर युवक हुआ घायल

ट्रेन से गिरकर युवक हुआ घायल

की शाम घाटशिला रेलवे स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेन से गिर कर बहरागोड़ा थाना क्षेत्र का कोसाफालिया गांव निवासी संदीप मुर्मू घायल हो गया। युवक के ट्रेन से...

ट्रेन से गिरकर युवक हुआ घायल
हिन्दुस्तान टीम,घाटशिलाSun, 21 Nov 2021 03:22 AM
ऐप पर पढ़ें

शनिवार की शाम घाटशिला रेलवे स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेन से गिर कर बहरागोड़ा थाना क्षेत्र का कोसाफालिया गांव निवासी संदीप मुर्मू घायल हो गया। युवक के ट्रेन से गिरने की सूचना मिलते ही आरपीएफ के एएसआई ने तत्काल उठाकर उसे अनुमंडल अस्पताल लेकर पहुंचे। अनुमंडल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सक डा. शंकर टुडू ने प्राथमिक उपचार किया। घायल संदीप मुर्मू ने बताया कि वह जमशेदपुर से घाटशिला आने के लिए इस्पात एक्सप्रेस ट्रेन समझ कर किसी दूसरी एक्सप्रेस ट्रेन में चढ़ गया था। जब घाटशिला स्टेशन पर गाड़ी नहीं रुकी, तो उसने चलती ट्रेन से उतरने की कोशिश की और गिर गया। उसके सिर पर गंभीर चोट आयी है। डॉ टुडू ने बताया कि परिवार के लोगों के आने के बाद ही निर्णय लिया जायेगा कि उसे बेहतर इलाज के लिए एमजीएम रेफर किया जायेगा या कहीं और. संदीप की स्थिति अभी सामान्य बनी हुई है। सिर में चोट के कारण कुछ घंटों तक उसे चिकित्सकों की निगरानी में रखा जायेगा। संदीप से परिवार वालों को आरपीएफ ने घटना की जानकारी दे दी है।