ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News झारखंड घाटशिलाघाटशिला रेलवे स्टैंड की पांच वर्ष बाद हुई नीलामी

घाटशिला रेलवे स्टैंड की पांच वर्ष बाद हुई नीलामी

घाटशिला। घाटशिला रेलवे साइकिल स्टैंड का नीलामी साउथ ईस्टर्न ने 5 साल बाद...

घाटशिला रेलवे स्टैंड की पांच वर्ष बाद हुई नीलामी
हिन्दुस्तान टीम,घाटशिलाFri, 28 Apr 2023 12:10 PM
ऐप पर पढ़ें

घाटशिला। घाटशिला रेलवे साइकिल स्टैंड का नीलामी साउथ ईस्टर्न ने 5 साल बाद रेलवे द्वारा कर दिया है। अब रेलवे परिसर में बने इस स्टैंड में दो पहिया ,तीन पहिया एवं चार पहिया वाहन को शुल्क देकर खड़ा किया जा सकता है। इस रेलवे साइकिल स्टैंड का उद्घाटन 1 मई को मजदूर दिवस के दिन किया जाएगा । इस साइकिल स्टैंड के शुरू हो जाने से अब बाहर से आने वाले यात्रियों को अपने वाहन खड़े करने में किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होगी। हालांकि रेलवे स्टेशन परिसर के बाहर दो पहिया तीन पहिया एवं चार पहिया वाहन खड़ा करने वालों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। क्योंकि रेलवे प्रबंधन ने यह घोषणा की है कि रेलवे साइकिल स्टैंड शुरू हो जाने के बाद अब किसी प्रकार का वाहन रेलवे परिसर के बाहर कोई भी व्यक्ति खड़ा नहीं कर सकता है। अगर वाहन खड़ा करते पुलिस पकड़ती है तो उस पर जुर्माना भी किया जाएगा। रेलवे साइकिल स्टैंड का नीलामी लगभग 11लाख में 3 साल के लिए किया गया है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।