ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News झारखंड धनबादकल से जम्मूतवी की तीसरी रेक हो जाएगी एलएचबी

कल से जम्मूतवी की तीसरी रेक हो जाएगी एलएचबी

11 अक्तूबर से कोलकाता-जम्मूतवी स्पेशल की तीसरी रेक भी एलएचबी हो जाएगी। रेलवे बोर्ड ने 11 अक्तूबर को कोलकाता से और 13 अक्तूबर को जम्मूतवी से इस ट्रेन...

कल से जम्मूतवी की तीसरी रेक हो जाएगी एलएचबी
हिन्दुस्तान टीम,धनबादSun, 10 Oct 2021 09:50 AM
ऐप पर पढ़ें

धनबाद मुख्य संवाददाता

11 अक्तूबर से कोलकाता-जम्मूतवी स्पेशल की तीसरी रेक भी एलएचबी हो जाएगी। रेलवे बोर्ड ने 11 अक्तूबर को कोलकाता से और 13 अक्तूबर को जम्मूतवी से इस ट्रेन की तीसरे एलएचबी रेक की शुरुआत करने की घोषणा की है।

एक सितंबर से रेलवे ने सप्ताह में चार दिन चल रही जम्मूतवी स्पेशल को प्रतिदिन चलाने की व्यवस्था की थी। साथ ही ट्रेन में दो पारंपरिक कंवेंशनल रेक को बदल कर एलएचबी कर दिया था। दो रेक होने के कारण हर दो दिन के अंतराल पर यात्रियों को एलएचबी बोगी में यात्रा का मौका मिल पाता था। अब एक दिन के अंतराल पर यात्रियों को एलएचबी बोगी में जम्मूतवी व अन्य स्टेशनों पर यात्रा का अवसर मिलेगा। एलएचबी रेक में अपेक्षाकृत अधिक स्थान होने के कारण यात्रियों को सहूलियत होगी।