ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News झारखंड धनबादजलपाईगुड़ी से रांची भाग रही युवती को ट्रेन से उतारा गया

जलपाईगुड़ी से रांची भाग रही युवती को ट्रेन से उतारा गया

अपने दोस्त से मिलने के लिए न्यू जलपाईगुड़ी से भाग कर रांची जा रही एक युवती को बुधवार की सुबह धनबाद स्टेशन पर उतारा...

जलपाईगुड़ी से रांची भाग रही युवती को ट्रेन से उतारा गया
हिन्दुस्तान टीम,धनबादThu, 01 Sep 2022 01:51 AM
ऐप पर पढ़ें

धनबाद, मुख्य संवाददाता

अपने दोस्त से मिलने के लिए न्यू जलपाईगुड़ी से भाग कर रांची जा रही एक युवती को बुधवार की सुबह धनबाद स्टेशन पर उतारा गया। कंट्रोल से मिली सूचना के आधार पर आरपीएफ की टीम ने यह कार्रवाई की।

युवती न्यू जलपाईगुड़ी में तेलपाढ़ा बनारहट की रहने वाली है। युवती के परिजनों ने स्थानीय थाना में मामले की शिकायत की थी। स्थानीय थाने की पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर युवती को ट्रैक किया तो जानकारी मिली कि वह कामाख्या-रांची एक्सप्रेस में सवार है। फौरन स्थानीय थाना की पुलिस ने बैंक मोड़ थाना से संपर्क कर युवती की खोजबीन का अनुरोध किया। बैंक मोड़ थाना की पुलिस ने धनबाद आरपीएफ को पूरी जानकारी दी। बुधवार को ट्रेन छह घंटे 23 मिनट की देरी से सुबह 10.15 बजे की बजाय शाम 4.38 बजे धनबाद स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर पांच पर पहुंची। ट्रेन पहुंचते ही आरपीएफ के एएसआई शिवजी राय, आरक्षी पूनम कुमारी व अन्य ने ट्रेन में खोजबीन शुरू की। न्यू जलपाईगुड़ी पुलिस ने युवती का फोटो भी बैंक मोड़ थाना की पुलिस को भिजवाया था। फोटो के आधार पर आरपीएफ की टीम ने युवती को स्लीपर बोगी एस-2 के 74 नंबर सीट पर खोज निकाला। उसने बताया कि वह घरवालों को बिना बताए अपने दोस्त से मिलने रांची जा रही थी। युवती को ट्रेन से उतार कर मामले की जानकारी उसके परिजनों को दी गई। गुरुवार तक युवती के परिजन धनबाद पहुंचेंगे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।