ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News झारखंड धनबादट्रेनों में यात्रियों के गहने चुरानेवाले गिरोह का भंडाफोड़

ट्रेनों में यात्रियों के गहने चुरानेवाले गिरोह का भंडाफोड़

धनबाद। आरपीएफ की टीम ने गया इंटरसिटी एक्सप्रेस से ट्रेंनों में यात्रियों के गहने चुराने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया। गुप्त सूचना पर आरपीएफ ने एक टीम...

ट्रेनों में यात्रियों के गहने चुरानेवाले गिरोह का भंडाफोड़
हिन्दुस्तान टीम,धनबादFri, 17 Mar 2023 03:20 PM
ऐप पर पढ़ें

धनबाद। आरपीएफ की टीम ने गया इंटरसिटी एक्सप्रेस से ट्रेंनों में यात्रियों के गहने चुराने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया। गुप्त सूचना पर आरपीएफ ने एक टीम बनाई और शुक्रवार की सुबह धनबाद-गया इंटरसिटी एक्सप्रेस में दबिश देकर दो बदमाशों को धर दबोचा, जबकि गिरोह का सरगना मौके से भागने में सफल रहा। आरपीएफ इंस्पेक्टर शाहिद खां ने बताया कि मिशन यात्री सुरक्षा के तहत कार्रवाई करते हुए गुप्त सूचना पर दोनों अपराधियों को पकड़ा गया। बदमाशों में झरिया के शमशेरनगर के ऊपरकुल्ही के न्यू इमामबाड़ा निवासी 30 वर्षीय मुमताज अंसारी और चौपारण के बेला गांव जामा मस्जिद के पास रहनेवाला 20 वर्षीय वलीउद्दीन उर्फ सुजल शामिल हैं। गिरोह का सरगना झरिया के गरिमानपट्टी 10 नंबर के बनियाहीर का सलाम अंसारी मौके से फरार हो गया। इनके पास से यात्रियों के 6.460 ग्राम सोना और 102 ग्राम चांदी जब्त किया गया। पीठू बैग से पुलिस को एक जोड़ा सोने का झुमका, सोने का लोकेट, सोने का नोजपिन और चांदी की कुछ पायल, एक पेचकस तथा आधा ब्लेड मिले। टीम ने एक बाइक (जेएच10 सीएल 7439) भी बरामद की है। आरपीएफ इंस्पेक्टर ने बताया कि छापेमारी में धड़पकड़ के दौरान वहां थोड़ी अफरा-तफरी मच गई। गिरोह का सरगना भीड़ का फायदा उठाकर ट्रेन के साउथ साइड की ओर कूद गया और भागने लगा। छापेमारी दल ने उसका पीछा किया। भाग रहे सलाम अंसारी ने पार्किंग के पास पल्सर बाइक पर बैठने का प्रयास किया, लेकिन टीम को निकट आता देख बाइक छोड़ कर भाग गया।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।