ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News झारखंड देवघरट्रेन यात्रा के दौरान भटके बालक को आरपीएफ ने परिजनों को सौंपा

ट्रेन यात्रा के दौरान भटके बालक को आरपीएफ ने परिजनों को सौंपा

मधुपुर प्रतिनिधि हावड़ा-मुजफ्फरपुर जनसाधारण एक्सप्रेस ट्रेन से परिजनों से बिछड़ा एक 6 वर्षीय किशोर को आरपीएफ ने बरामद किया...

ट्रेन यात्रा के दौरान भटके बालक को आरपीएफ ने परिजनों को सौंपा
हिन्दुस्तान टीम,देवघरFri, 21 Oct 2022 12:21 AM
ऐप पर पढ़ें

मधुपुर प्रतिनिधि

हावड़ा-मुजफ्फरपुर जनसाधारण एक्सप्रेस ट्रेन से परिजनों से बिछड़ा एक 6 वर्षीय किशोर को आरपीएफ ने बरामद किया है। आरपीएफ ने बताया कि नन्हें फरिश्ते अभियान के तहत कार्रवाई की गई। घटना के बाबत बताया कि उक्त ट्रेन में कोच संख्या डी-11 में एक 6 वर्षीय बालक अपने परिजन से छूट गया है। ट्रेन मधुपुर पहुंचते ही ऑनड्यूटी आरपीएफ एसआई यू मंडल ने अपने सहयोगी के साथ बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया। इसकी जानकारी उसके परिजन को भी दी गई। पूछताछ में बच्चे ने अपना नाम मो. साहिल, पिता मोहसिन बिहार के मुजफ्फरपुर जिला के ढोलीसाकरा थाना अंतर्गत केशवपुर गांव का रहने वाला बताया। सूचना पर परिजन मधुपुर पहुंच गए। मौके पर आरपीएफ अधिकारियों ने चाइल्डलाइन पूनम कुमारी के समक्ष कानूनी औपचारिकता पूरा करने के पश्चात माता-पिता के उपस्थिति में चाइल्ड लाइन के हवाले कर दिया है। चाइल्ड लाइन ने आवश्यक कागजी कार्रवाई पूरी करते हुए बच्चे को परिजन को सौंप दिया।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।