ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News झारखंड देवघरखपरोडीह से ट्रेन से कटकर वृद्ध की मौत

खपरोडीह से ट्रेन से कटकर वृद्ध की मौत

देवघर। रिखिया थाना क्षेत्र अंतर्गत खपरोडीह रेलवे ट्रैक पर 65 वर्षीय वृद्ध का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। घटना की जानकारी आसपास के लोगों...

खपरोडीह से ट्रेन से कटकर वृद्ध की मौत
हिन्दुस्तान टीम,देवघरSat, 24 Dec 2022 02:50 AM
ऐप पर पढ़ें

देवघर। रिखिया थाना क्षेत्र अंतर्गत खपरोडीह रेलवे ट्रैक पर 65 वर्षीय वृद्ध का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। घटना की जानकारी आसपास के लोगों को होते ही शव देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। इसके बाद स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी थाना प्रभारी को दी। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची व रेलवे ट्रैक पर पड़े वृद्ध के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। वहां शव का पोस्टमार्टम कराया गया। मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के धावाटांड़ गांव निवासी छातो राउत के रूप में की गयी। घटना की जानकारी परिजनों को होते ही सदर अस्पताल पहुंचे व वृद्ध के शव की पहचान करते हुए पोस्टमार्टम कराने के बाद शव अपने साथ लेकर अंतिम संस्कार के लिए चले गए। परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार वृद्ध का मानसिक संतुलन ठीक नहीं रहने के कारण वह रेलवे ट्रैक पर था, उसी क्रम में रेल गुजर गई, जिससे उसकी मौत हो गई। बैद्यनाथधाम ओपी प्रभारी के मौजूदगी पर थाना प्रभारी परिजनों का बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई करने में जुटे हैं।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।