ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News झारखंड देवघरपुरुषोत्तम मास में जसीडीह रेलवे को 4.74 करोड़ रुपए की हुई आमदनी

पुरुषोत्तम मास में जसीडीह रेलवे को 4.74 करोड़ रुपए की हुई आमदनी

जसीडीह। एक माह तक चले पुरुषोत्तम मास के क्रम में लगे मेला के दरम्यान जसीडीह रेलवे स्टेशन को 4 करोड़ 73 लाख 85 हजार रुपए रुपए की आय हुई...

पुरुषोत्तम मास में जसीडीह रेलवे को 4.74 करोड़ रुपए की हुई आमदनी
हिन्दुस्तान टीम,देवघरSat, 19 Aug 2023 01:20 AM
ऐप पर पढ़ें

जसीडीह। एक माह तक चले पुरुषोत्तम मास के क्रम में लगे मेला के दरम्यान जसीडीह रेलवे स्टेशन को 4 करोड़ 73 लाख 85 हजार रुपए रुपए की आय हुई है। वहीं विश्वप्रसिद्ध श्रावणी मेला के प्रथम पक्ष के दौरान 15 दिनों में 4 करोड़ 15 लाख 70 हजार रुपए से अधिक प्राप्त हुए हैं। रेलवे की ओर से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार पुरुषोत्तम मास व श्रावणी मेला के प्रथम पक्ष को मिलाकर 9 लाख 57 हजार से अधिक रेल यात्रियों ने अनारक्षित टिकट कटाए, जिससे रेलवे को 8 करोड़ 88 लाख 55 हजार रुपए की आय हुई है। 19 जुलाई से 16 अगस्त तक मलमास के दरम्यान 4 लाख 79 हजार रेल यात्रियों के टिकट कटाने से 4 करोड़ 73 लाख 85 हजार रुपए की आमदनी रेलवे को हुई है। रेलवे सूत्रों के अनुसार हवाले बताया गया कि 4 जुलाई से 18 अगस्त श्रावणी मेला के 15 दिन तक रेलवे के मेला क्षेत्र के अंतर्गत जसीडीह, बैद्यनाथधाम, देवघर व बासुकीनाथ रेलवे स्टेशनों से लगभग 5 लाख 17 हजार 800 यात्रियों ने रेलवे से सफर किया है। उससे 4 करोड़ 15 लाख 70 हजार रुपए से अधिक की आय हुई है। वहीं 1 माह तक चले पुरुषोत्तम मास में रेलवे को 4 करोड़ 15 लाख 70 हजार रुपए की आय हुई है। आसनसोल रेल मंडल द्वारा श्रावणी मेला को लेकर श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेनें भी चलायी जा रही है। उसमें जसीडीह, पटना, बरौनी, क्यूल, जमालपुर, सुल्तानगंज, बैद्यनाथधाम, भागलपुर रेल रूट पर दर्जनभर से अधिक जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है। जसीडीह-देवघर रेल रूट पर स्पेशल के अलावा प्रत्येक दिन 50 से अधिक ट्रेनों का परिचालन समेत श्रावणी मेला पूजा स्पेशल अधिक ट्रेनों का परिचालन हो रहा है। 19 वर्षों के बाद इस साल सावन महीने में पुरुषोत्तम मास लगा। पुरुषोत्तम मास 18 जुलाई से शुरू हुई और समाप्ति 16 अगस्त को हो गयी। रेलवे के अनुसार श्रावणी मेला को लेकर मेला क्षेत्र अंतर्गत जसीडीह, बैद्यनाथधाम, देवघर, बासुकीनाथ स्टेशनों पर खास इंतजाम कराए गए हैं। मेला को लेकर विभिन्न स्टेशनों पर यात्रियों और श्रद्धालुओं को हर तरह की सुविधा डिवीजन द्वारा देने की कोशिश की जा रही है। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि श्रावणी मेला के दौरान आसनसोल डिविजन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बड़ी संख्या में अतिरिक्त पुलिस पदाधिकारी व बल, काउंटर, रुकने के लिए पंडाल, लाइटिंग, साफ-सफाई, स्पेशल ट्रेनें समेत अतिरिक्त स्टाफ लगाये गए हैं। बाबा वैद्यनाथ की पूजा-अर्चना के बाद अधिक संख्या में सुगम यात्रा के लिए जसीडीह स्टेशन से होकर देश के विभिन्न दिशाओं में गंतव्य स्थानों के लिए श्रद्धालु रवाना होते हैं। आसनसोल रेलमंडल श्रद्धालुओं व यात्रियों के लिए हरसंभव सुविधा व्यवस्था कर सुरक्षित आवागमन करा रहा है। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आरपीएफ द्वारा संपूर्ण रेलवे स्टेशन पर अत्यधिक स्थानों पर सीसीटीवी के माध्यम से आने-जाने वाले यात्रियों पर निगरानी रखी जा रही है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।