ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News झारखंड देवघरजसीडीह : साइक्लोन का असर, ट्रेनें प्रभावित

जसीडीह : साइक्लोन का असर, ट्रेनें प्रभावित

जसीडीह प्रतिनिधि जसीडीह क्षेत्र में मंगलवार शाम से तूफान मिचौंग का व्यापक असर देखने को मिल रहा है। मौसम अचानक बदलाव के कारण मंगलवार देर शाम से...

जसीडीह : साइक्लोन का असर, ट्रेनें प्रभावित
हिन्दुस्तान टीम,देवघरThu, 07 Dec 2023 01:15 AM
ऐप पर पढ़ें

जसीडीह प्रतिनिधि
जसीडीह क्षेत्र में मंगलवार शाम से तूफान मिचौंग का व्यापक असर देखने को मिल रहा है। मौसम अचानक बदलाव के कारण मंगलवार देर शाम से बूंदाबांदी के कारण ठंड का असर पड़ा है। साइक्लोन के प्रभाव से तापमान में गिरावट आने से लोग ठिठुरते हुए अलाव का सहारा लेते रहे। बादल छाए रहने के कारण दिनभर बूंदाबांदी बारिश होने के कारण तापमान में काफी गिरावट हुई है। इस कारण लोग अत्यधिक ठंड का अहसास कर रहे हैं। ठंड के कारण लोग घरों में दुबके रहे। वहीं रेलवे ने चक्रवार्ती तूफान मिचौंग की वजह से आंध्र प्रदेश की ओर विभिन्न रूट होकर चलने वाली कई ट्रेनें रद्द कर दी हैं या डायवर्ट कर चलाने का निर्णय लिया है। रेलवे के हवाले से बताया गया कि जसीडीह रेल रूट होकर लंबी दूरी की ट्रेनों को डाइवर्ट कर चलाई जा रही है। ईस्टर्न रेलवे द्वारा 2 से 8 दिसंबर तक विभिन्न तिथियों में 12 ट्रेनें रद्द व डाइवर्ट कर चलाने की सूचना जारी की है। उसमें जसीडीह रूट से चलने वाली चेन्नई की ओर जाने वाली तीन ट्रेनें शामिल हैं। उसमें 6 से 8 दिसंबर तक विभिन्न रूटों पर चलने वाली कई ट्रेनें प्रभावित रहेंगी। पटना कोचिन एक्सप्रेस गुरुवार को रद्द कर दी गई है, जबकि जसीडीह चेन्नई एक्सप्रेस को विजयवाड़ा व एनडीडी के बीच डाइवर्ट कर चलायी गयी।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।