ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News झारखंड देवघरगोड्डा-टाटानगर स्पेशल 22 अक्टूबर को

गोड्डा-टाटानगर स्पेशल 22 अक्टूबर को

जसीडीह प्रतिनिधि पूर्व रेलवे ने गोड्डा और टाटा के बीच गोड्डा और टाटा स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन आगामी 22 अक्टूबर को रेलवे ने चलाने की निर्णय लिया गया...

गोड्डा-टाटानगर स्पेशल 22 अक्टूबर को
हिन्दुस्तान टीम,देवघरThu, 20 Oct 2022 01:12 AM
ऐप पर पढ़ें

जसीडीह प्रतिनिधि

पूर्व रेलवे ने गोड्डा और टाटा के बीच गोड्डा और टाटा स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन आगामी 22 अक्टूबर को रेलवे ने चलाने की निर्णय लिया गया है। इस ट्रेन के परिचालन से संतालपरगना व कोयलाचंल के लोगों को सुविधा मिलेगी। आसनसोल रेल डिवीजन के हवाले बताया गया कि एक औद्घाटनिक स्पेशल ट्रेन ट्रेन 03410 गोड्डा-टाटानगर स्पेशल यात्रा गोड्डा 22 अक्टूबर यानी शनिवार को 13 बजे यात्रा शुरू करेगी और अगले दिन 7 बजे सुबह टाटानगर पहुंचेगी। गोड्डा-टाटानगर-गोड्डा स्पेशल ट्रेन के नियमित संचालन की अधिसूचना बाद में जारी की जाएगी। स्पेशल ट्रेन में सामान्य दूसरी श्रेणी, शयनयान श्रेणी और वातानुकूलित डिब्बे हैं। ट्रेन पूर्व रेलवे सिस्टम के अनुसार जसीडीह, मधुपुर, विद्यासागर और चित्तरंजन स्टेशनों पर रुकेगी। बताया जाता है कि गोड्डा-टाटा सप्ताहिकी एक्सप्रेस नई ट्रेन नियमित तौर पर 24 अक्टूबर से परिचालित की जाएगी। यह ट्रेन गोड्डा, हंसडीहा, भालपुर, क्यूल, जसीडीह, धनबाद के रास्ते टाटानगर जाएगी।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।