ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News झारखंड चक्रधरपुरट्रैक मेंटेनरों के हक के लिए करेंगे संघर्ष : चांद

ट्रैक मेंटेनरों के हक के लिए करेंगे संघर्ष : चांद

ऑल इंडिया रेलवे ट्रैक मेंटेनर यूनियन और रेलवे कर्मचारी ट्रैक मेंटेनर एसोसिएशन की एक...

ट्रैक मेंटेनरों के हक के लिए करेंगे संघर्ष : चांद
हिन्दुस्तान टीम,चक्रधरपुरThu, 23 Sep 2021 05:01 PM
ऐप पर पढ़ें

ऑल इंडिया रेलवे ट्रैक मेंटेनर यूनियन और रेलवे कर्मचारी ट्रैक मेंटेनर एसोसिएशन की एक संयुक्त बैठक मंगलवार को नई दिल्ली स्थित विश्वकर्मा मंदिर परिसर में हुई। इसमें ट्रैक मेंटेनरों की समस्याओं को लेकर आगामी दिनों में दोनों यूनियन द्वारा संयुक्त रूप से संघर्ष करने का निर्णय लिया। ऑल इंडिया रेलवे ट्रैक मेंटेनर यूनियन के केंद्रीय अध्यक्ष चांद मोहम्मद की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में दोनों यूनियन के पदाधिकारी मौजूद थे। बैठक में चांद मोहम्मद ने कहा कि ट्रैक मेंटेनरों की समस्याओं के समाधान के लिए पूरे देश में दोनों यूनियन अलग-अलग संघर्ष कर रहे हैं। लेकिन अब दोनों यूनियन संयुक्त रूप से संघर्ष करेंगे। साथ ही निर्णय लिया गया कि कोई भी यूनियन किसी एक दूसरे यूनियन पर आरोप नहीं लगायेंगे और ट्रैक मेंटेनर के मान सम्मान और स्वाभिमान के लिए दोनों संगठन एक होकर आवाज उठाएं। बैठक में नरेंद्र पांचाल, राजेश यादव, अभय सिंह मीणा, रामप्रसाद चंद्र लाल राजीव रंजन सिंह, राम ध्यान प्रसाद, वी रवि, प्रमोद डांगी, राजेंद्र गुर्जर, राजेंद्र कौशिक, राजेश कुमार, प्रवीण, सुनील कुमार साह, इत्यादि उपस्थित थे।