ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News झारखंड चक्रधरपुररविवार को हावड़ा तक नहीं जा पाई स्टील एक्सप्रेस

रविवार को हावड़ा तक नहीं जा पाई स्टील एक्सप्रेस

रविवार को चक्रधरपुर रेल मंडल के टाटानगर स्टेशन से खुलने वाली ट्रेन संख्या 12814 टाटानगर हावड़ा स्टील एक्सप्रेस का परिचालन हावड़ा स्टेशन की जगह...

रविवार को हावड़ा तक नहीं जा पाई स्टील एक्सप्रेस
हिन्दुस्तान टीम,चक्रधरपुरMon, 20 Mar 2023 12:40 AM
ऐप पर पढ़ें

चक्रधरपुर, संवाददाता। रविवार को चक्रधरपुर रेल मंडल के टाटानगर स्टेशन से खुलने वाली ट्रेन संख्या 12814 टाटानगर हावड़ा स्टील एक्सप्रेस का परिचालन हावड़ा स्टेशन की जगह संतरागाछी स्टेशन तक किया गया। जिसके कारण हावड़ा जाने वाले यात्रियों को संतरागाछी स्टेशन में उतरना पड़ा है। दरअसल रविवार की सुबह 09:45 बजे हावड़ा स्टेशन न्यू कॉम्प्लेक्स के प्लेटफार्म नंबर 19 में अमता-हावड़ा ईएमयू लोकल ट्रेन का एक डिब्बा बेपटरी हो गया था। जिसके कारण प्लेटफार्म में जाम की स्थिति बन गयी। रेलवे को इस वजह से 6 ट्रेनों को संतरागाछी स्टेशन से शाट टर्मिनेट करना पड़ा। कोच बेपटरी होने की घटना में किसी को कोई चोट नहीं आई। हादसे के बाद सामान्य आवाजाही बहाल करने के लिए एआरटी वैन तुरंत साइट पर पहुंची व बेपटरी हुई कोच को पटरी पर खड़ा किया। इसके बाद ट्रेनों का परिचालन समान्य हो पाया।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।