ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News झारखंड चक्रधरपुरमहिला रेल कर्मी के घर में हुई चोरी की घटना में आरपीएफ के सहयोग से पुलिस ने किया उद्भेदन

महिला रेल कर्मी के घर में हुई चोरी की घटना में आरपीएफ के सहयोग से पुलिस ने किया उद्भेदन

चक्रधरपुर।रेल नगरी चक्रधरपुर के रनिंग रूम के सामने रेलवे क्वार्टर का ताला तोड़ चोरी की घटना में चक्रधरपुर पुलिस ने आरपीएफ थाना प्रभारी बिक्रम सिंह...

महिला रेल कर्मी के घर में हुई चोरी की घटना में आरपीएफ के सहयोग से पुलिस ने किया उद्भेदन
हिन्दुस्तान टीम,चक्रधरपुरMon, 11 Sep 2023 01:40 PM
ऐप पर पढ़ें

चक्रधरपुर।रेल नगरी चक्रधरपुर के रनिंग रूम के सामने रेलवे क्वार्टर का ताला तोड़ चोरी की घटना में चक्रधरपुर पुलिस ने आरपीएफ थाना प्रभारी बिक्रम सिंह के सहयोग से दो चोर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने क्वार्टर से चोरी गई सभी समान भी बरामद कर लिया है। बता दें कि चक्रधरपुर रनिंग रूम के समीप क्वार्टर संख्या एफ 15/2 निवासी शीला महतो, ऑपरेटिंग विभाग में कार्यरत हैं। महिला रेल कर्मचारी (गार्ड) के घर में शुक्रवार- शनिवार की रात में चोरों ने घर का दरवाजा तोड़ पंखा, गैस चूल्हा समेत घर का राशन लेकर चंपत हो गए हैं। सबसे बड़ी बात है कि चोर ने घर से फ्रिज भी उठा ले गए. घटना को लेकर रेलवे सुरक्षा बल ने गंभीरता से लिया। इसके बाद आरपीएफ ने चक्रधरपुर पुलिस के साथ लगतार चोर की गिरफ्तारी में प्रयास करने लगी। इस बीच पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि रेलवे के गैंग खोली निवासी टुसू बानरा और मंगल गोसाईं चोरी की घटना को अंजाम देते हैं। पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ किया तो पुलिस को कामयाबी हाथ लगी। पुलिस ने घर से चोरी हुई सभी समाज के बारे में जब पूछा तो दोनों चोर ने इसकी पूरी जानकारी दी बाद में पुलिस ने एक झोपड़ी से सभी सामग्री बरामद कर लिया। पुलिस ने घर से चोरी हुई पंखा, गैस चूल्हा, फ्रिज ,घर का राशन बरामद कर लिया है। पुलिस ने दोनों चोर का चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल में मेडिकल जांच करवाकर जेल भेज दिया।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।