ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News झारखंड चक्रधरपुररेल राज्य मंत्री से मिलेंगे फकीर मोहल्ला के लोग

रेल राज्य मंत्री से मिलेंगे फकीर मोहल्ला के लोग

रेलवे द्वारा अंडरपास बनाने के लिए एक जून को फकीर मोहल्ला में करीब पांच दर्जन से अधिक घरों को तोड़ दिया गया है। अतिक्रमण हटाओं...

रेल राज्य मंत्री से मिलेंगे फकीर मोहल्ला के लोग
हिन्दुस्तान टीम,चक्रधरपुरSun, 04 Jun 2023 02:00 AM
ऐप पर पढ़ें

चक्रधरपुर, संवाददाता

रेलवे द्वारा अंडरपास बनाने के लिए एक जून को फकीर मोहल्ला में करीब पांच दर्जन से अधिक घरों को तोड़ दिया गया है। अतिक्रमण हटाओं अभियान के शिकार हुये लोग शनिवार को भाजपा नेता संजय मिश्रा से मिलें और पुनर्वास की मांग की। इस पर भाजपा संजय मिश्रा ने उन्हें आश्वासन दिया है कि आगामी 14/15 को रेल राज्य मंत्री के चाईबासा दौरे के दौरान उनकी समस्याओं को रखा जायेगा और उन्हें पुनर्वास की मांग की जायेगी। भाजपा नेता संजय मिश्रा ने कहा कि रेलवे द्वारा अंडरपास के लिए फकीर मोहल्ला में जीतनी जमीन की जरुरत थी। उससे अधिक लोगों को घर तोड़ दिया गया है। इस मोहल्ला में अधिकांश लोग गरीब तबके के है और घर तोड़े जाने के बाद सभी भीषण गर्मी में बेघर हो गये है। प्रशसान द्वारा कुछ लोगों को नगर पर्षद द्वारा रैन बसेरा में रखा गया है, जबकि कुछ लोगों ने स्कूल में शरण ली है। लेकिन प्रशसान द्वारा उन्हें कोई सुविधा नहीं दी जा रही है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि इन गरीबों को पुनर्वास किया जाय, ताकि लोग अपना आशियाना बना कर रह सकें। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे को मंत्री के सामने रखा जायेगा और विकास के नाम पर फकीर मोहल्ला में कोहराम मचाने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की जायेगी।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।