ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News झारखंड चक्रधरपुरअब यशवंतपुर नहीं एसएमवीटी तक होगा ट्रेनों का परिचालन

अब यशवंतपुर नहीं एसएमवीटी तक होगा ट्रेनों का परिचालन

दक्षिण पूर्व रेलवे ने चार ट्रेनों के अंतिम स्टेशन को स्थायी रूप से बदल दिया है। जिन ट्रेनों के अंतिम स्टेशनों को बदला गया है उनमें 22888 / 22887...

अब यशवंतपुर नहीं एसएमवीटी तक होगा ट्रेनों का परिचालन
हिन्दुस्तान टीम,चक्रधरपुरThu, 14 Jul 2022 02:01 AM
ऐप पर पढ़ें

चक्रधरपुर, संवाददाता। दक्षिण पूर्व रेलवे ने चार ट्रेनों के अंतिम स्टेशन को स्थायी रूप से बदल दिया है। जिन ट्रेनों के अंतिम स्टेशनों को बदला गया है उनमें 22888 / 22887 हावड़ा-यशवंतपुर एक्सप्रेस-हावड़ा एक्सप्रेस और 12889 / 12890 टाटानगर-यशवंतपुर-टाटानगर एक्सप्रेस शामिल है। इन दोनों ट्रेनों का परिचालन यशवंतपुर तक होता था। लेकिन अब नए आदेश के तहत अब इन ट्रेनों का परिचालन स्थायी रूप से सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल बेंगलुरु तक होगा। इनमें से दो ट्रेनें चक्रधरपुर रेल मंडल से गुजरती हैं।

ट्रेन संख्या 12889 टाटानगर-यशवंतपुर एक्सप्रेस 15 जुलाई से टाटानगर से खुलकर यशवंतपुर की जगह सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल बेंगलुरु तक जाएगी। यह ट्रेन रात के 03:15 बजे सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल बेंगलुरु पहुंचेगी। ट्रेन संख्या 12890 यशवंतपुर-टाटानगर एक्सप्रेस का परिचालन 18 जुलाई से यशवंतपुर की जगह सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल बेंगलुरु से शुरू होगा। यह ट्रेन सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल बेंगलुरु से सुबह 08:50 बजे प्रस्थान करेगी।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।